टिहरीः जिला अस्पताल बौराड़ी में तैनात एक सीनियर स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. नर्स का शव एक होटल में मिला है. मौके पर पुलिस को नींद के इंजेक्शन और सिरिंज भी मिले हैं. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, बौराड़ी के जिला अस्पताल में कार्यरत सीनियर स्टाफ नर्स प्रियंका पंवार का शव शनिवार सुबह एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः एयरफोर्स की टीम ने युवक को पकड़ा, दो साल पहले भागा था ट्रेनी
नई टिहरी कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि नर्स के कमरे से नींद और अन्य दवाओं के इंजेक्शन मिले हैं. संभवत नर्स ने इंजेक्शन लगाया होगा, जिसकी ओवरडोज से उसकी मौत हुई हो. अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
वहीं, परिजनों का कहना है कि नर्स के मोबाइल से मौत का राज खुल सकता है. इसलिए मोबाइल का लॉक खुलवाकर बारीकी से जांच की जाए. बता दें कि जिला अस्पताल बौराड़ी पीपीपी मोड के तहत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के स्टाफ के साथ संचालित किया जा रहा है. यहां स्टाफ के लिए दो होटलों को लीज पर लिया गया है. जहां पर नर्स की मौत हुई है.