ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, धनौल्टी के पास खाई में गिरी मैक्स, 6 की मौत - धनौल्टी में चार लोग घायल

प्राथमिक तौर पर हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा.

धनौल्टी
धनौल्टी
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 8:21 PM IST

धनौल्टी: कंस्यूड़ मोटर मार्ग पर सिवाली पातल के पास तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मैक्स गाड़ी (UA07K2256) जवारना भमोरीखाल से नेरी बरनू जा रही थी. तभी सिवाली पातल के पास तेज रफ्तार मैक्स अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू बाहर निकाला.

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा

पढ़ें- कोटद्वार में हाथियों का आतंक, रौंदी काश्तकारों की फसल

इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

मृतकों के नाम

  1. गुड्डी देवी (32) पत्नी रमेश सिंह निवासी बरनो, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  2. फूलचंद (45) पुत्र सब्बल सिंह निवासी ग्राम नेरी, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  3. पार्वती देवी (65) पत्नी कंसर सिंह निवासी ग्राम बरनो, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  4. नत्थी सिंह (52) पुत्र घ्यालू सिंह निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  5. क्वांरा देवी (62) पत्नी स्व. इंद्र सिंह बुटोला निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  6. वीर सिह (55) पुत्र मंगल सिह निवासी डांग, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.

घायलों की सूची

  1. सूरत सिह (82)पुत्र धूम सिह निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  2. राजू पुत्र (40) प्रेम सिह निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  3. दर्शनी देवी (40) पत्नी गोविंद सिह निवासी बरनू, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  4. लक्ष्मी देवी (40) पत्नी नरेंद्र सिह निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल

धनौल्टी: कंस्यूड़ मोटर मार्ग पर सिवाली पातल के पास तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मैक्स गाड़ी (UA07K2256) जवारना भमोरीखाल से नेरी बरनू जा रही थी. तभी सिवाली पातल के पास तेज रफ्तार मैक्स अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू बाहर निकाला.

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा

पढ़ें- कोटद्वार में हाथियों का आतंक, रौंदी काश्तकारों की फसल

इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

मृतकों के नाम

  1. गुड्डी देवी (32) पत्नी रमेश सिंह निवासी बरनो, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  2. फूलचंद (45) पुत्र सब्बल सिंह निवासी ग्राम नेरी, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  3. पार्वती देवी (65) पत्नी कंसर सिंह निवासी ग्राम बरनो, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  4. नत्थी सिंह (52) पुत्र घ्यालू सिंह निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  5. क्वांरा देवी (62) पत्नी स्व. इंद्र सिंह बुटोला निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  6. वीर सिह (55) पुत्र मंगल सिह निवासी डांग, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.

घायलों की सूची

  1. सूरत सिह (82)पुत्र धूम सिह निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  2. राजू पुत्र (40) प्रेम सिह निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  3. दर्शनी देवी (40) पत्नी गोविंद सिह निवासी बरनू, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल.
  4. लक्ष्मी देवी (40) पत्नी नरेंद्र सिह निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल
Last Updated : Mar 6, 2020, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.