धनौल्टी: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में लोगों को अब भूस्खलन का डर भी सताने लगा है. शनिवार सुबह जौनपुर मुख्यालय थत्युड़ के बाजार में पहाड़ी से एक बोल्डर टूटकर एक दुकान पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से दुकान व बाहर खड़ी दो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
बता दें कि आज सुबह जौनपुर मुख्यालय थत्युड़ के बाजार में बारिश के कारण पहाड़ी से एक बोल्डर का तुकड़ा टूटकर एक दुकान पर आ गिरा. बोल्डर इतना भारी था कि दुकान की छत तोड़कर सड़क पर खड़ी दो बाइक भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, घटना के समय दुकानदार कमल नयन भट्ट को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़े- डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक
वहीं, इस घटना कि सूचना अन्य व्यापारियों द्वारा पुलिस दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और इसकी जानकारी उच्चस्तरीय अधिकारियों को दी. वहीं, व्यापार मंडल थत्युड़ के अध्यक्ष दीपक सजवाण ने घटना के बाद पीड़ित व्यापारी को उचित मुआवजा देने की मांग की है.