ETV Bharat / state

टिहरी में बच्चे को मारने वाला गुलदार ढेर, उत्तरकाशी में गेहूं काटने से कतरा रहे ग्रामीण

टिहरी में 7 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को शूटर गंभीर भंडारी ने ढेर कर दिया है. अब अखोड़ी  गांव के लोगों को गुलदार के आतंक से निजात मिल गई है. लेकिन उत्तरकाशी के बोंगा और भेलूडा गांव में गुलदार की दहशत बरकरार है. यहां गुलदार गेहूं के खेतों में लगातार चहलकदमी कर रहा है.

tehri leopard
टिहरी गुलदार का आतंक
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:52 PM IST

टिहरी/उत्तरकाशीः आखिरकार शूटरों ने 7 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को मार गिराया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. उधर, उत्तरकाशी के बोंगा और भेलूडा गांव में गेहूं के खेतों में गुलदार चहलकदमी करता नजर आ रहा है. जिससे खौफजदा ग्रामीण गेहूं काटने समेत अन्य कामों के लिए खेतों में नहीं जा पा रहे हैं.

गौर हो कि बीती 16 अप्रैल शनिवार देर शाम को घनसाली   के अखोड़ी  गांव   में 7 साल का नवीन अपनी दादी के साथ शादी समारोह में जा रहा था. तभी गुलदार ने नवीन पर हमला कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की थी.

घटना के  बाद  तत्काल  गुलदार को मारने  का आदेश  दिया गया. साथ ही गांव में शिकारी   तैनात कर  दिया   गया.  सोमवार  की  रात  को शूटर गंभीर भंडारी ने   सटीक निशान साध  कर गुलदार को मार गिराया. जिसके बाद लोगों ने   राहत  की सांस  ली है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में आतंक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग ने दबोचा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

उत्तरकाशी के बोंगा और भेलूडा गांव गुलदार की दहशतः मुखेम रेंज के अंतर्गत बोंगा और भेलूडा गांव में बीते 10 दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो गुलदार गांव के आसपास और खेतों में लगातार चहलकदमी कर रहा है. दिनदहाड़े गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीण खुद को घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं.

आजकल गांव में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य चल रहा है. गुलदार कई बार खेतों में दिख चुका है. ऐसे में ग्रामीणों के अंदर भय का माहौल है. इतना ही नहीं ग्रामीण खेतों में गेहूं की कटाई का कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही अपने बच्चों को भी अकेले स्कूल या अन्य जगहों पर भेजने से कतरा रहे हैं.

वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वन विभाग ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वो डीएफओ कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मामले में वन विभाग भी गांव में लगातार गश्त देकर लोगों को सचेत रहने को कह रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

टिहरी/उत्तरकाशीः आखिरकार शूटरों ने 7 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को मार गिराया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. उधर, उत्तरकाशी के बोंगा और भेलूडा गांव में गेहूं के खेतों में गुलदार चहलकदमी करता नजर आ रहा है. जिससे खौफजदा ग्रामीण गेहूं काटने समेत अन्य कामों के लिए खेतों में नहीं जा पा रहे हैं.

गौर हो कि बीती 16 अप्रैल शनिवार देर शाम को घनसाली   के अखोड़ी  गांव   में 7 साल का नवीन अपनी दादी के साथ शादी समारोह में जा रहा था. तभी गुलदार ने नवीन पर हमला कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की थी.

घटना के  बाद  तत्काल  गुलदार को मारने  का आदेश  दिया गया. साथ ही गांव में शिकारी   तैनात कर  दिया   गया.  सोमवार  की  रात  को शूटर गंभीर भंडारी ने   सटीक निशान साध  कर गुलदार को मार गिराया. जिसके बाद लोगों ने   राहत  की सांस  ली है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में आतंक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग ने दबोचा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

उत्तरकाशी के बोंगा और भेलूडा गांव गुलदार की दहशतः मुखेम रेंज के अंतर्गत बोंगा और भेलूडा गांव में बीते 10 दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो गुलदार गांव के आसपास और खेतों में लगातार चहलकदमी कर रहा है. दिनदहाड़े गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीण खुद को घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं.

आजकल गांव में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य चल रहा है. गुलदार कई बार खेतों में दिख चुका है. ऐसे में ग्रामीणों के अंदर भय का माहौल है. इतना ही नहीं ग्रामीण खेतों में गेहूं की कटाई का कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही अपने बच्चों को भी अकेले स्कूल या अन्य जगहों पर भेजने से कतरा रहे हैं.

वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वन विभाग ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वो डीएफओ कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मामले में वन विभाग भी गांव में लगातार गश्त देकर लोगों को सचेत रहने को कह रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.