टिहरीः मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले के मतदेय वाले स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित किया था. इसके बावजूद चंबा ब्लाक का राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) स्कूल खुला रहा. वहीं, मामले पर स्कूल के प्रिसिंपल ने जागरुकता के लिए छात्राओं को स्कूल में बुलाने का हवाला दिया.
बता दें कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बीते 6 अप्रैल को मतदेय वाले स्कूलों को एक पत्र जारी किया था. जिसमें मतदान वाले स्कूलों में 10 अप्रैल को अवकाश रखने के निर्देश दिए थे. लेकिन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेशों को दरकिनार किया गया. यहां पर स्कूल दिनभर खुला रहा. जहां पर छात्राएं पढ़ाई करने के साथ अन्य कार्यक्रम की तैयारी समेत वृक्षारोपण करते हुए नजर आये.
ये भी पढ़ेंः निर्वाचन विभाग की गाड़ी में मिली 'मैं भी चौकीदार' की टोपी, कांग्रेसियों ने किया हंगामा
दरअसल, मुख्य शिक्षा अधिकारी से जारी पत्र के मुताबिक बीते 2014 में लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत 48% था. इसे बढ़ाने के उद्देश्य से कम प्रतिशत वाले क्षेत्रों में कक्षा 11वीं-12वीं और कक्षा 9 से जो 10वीं में पहुंचे हैं, उन छात्रों को ग्रुप में कर्मचारियों के साथ 9 अप्रैल को अपने परिक्षेत्र में जाकर मतदाताओं को प्रेरित करने को कहा था. इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य को प्लान तैयार करने के आदेश दिए थे. वहीं, 10 अप्रैल को अवकाश घोषित किया था, लेकिन छात्रों को फील्ड में भेजने के बजाय यहां स्कूल में बुलाया गया.
वहीं, मामले पर स्कूल की प्रिसिंपल अंजली चंदोला का कहना है कि शासन के द्वारा ही स्काउट गाइड और एनएनएस के छात्राओं को मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए बुलाया गया है. साथ ही कहा कि अक्षम लोगों को मतदान बूथों तक पहुंचाने के लिए छात्रों की ड्यूटी लगनी है. ऐसे में तैयारी के लिए स्कूल खोला गया है.