ETV Bharat / state

कोरोना: CMO कार्यालय के 69 कर्मचारियों के लिए गए सैंपल, होम क्वारंटीन के दिए निर्देश

सीएमओ डॉ. मीनू रावत के निर्देश पर सीएमओ के टिहरी कार्यालय के 69 कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये. बीते रोज एसीएमओ, डीडीओ और अन्य डॉक्टरों के भी सैंपल लिए गए.

samples-of-69-employees-of-tehri-cmo-office-sent-for-investigation
CMO कार्यालय के 69 कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:48 PM IST

टिहरी: शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के 69 कर्मचारियों के सैंपल लिये गये. यहां डाक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएमओ कार्यालय दूसरे दिन भी बंद रहा.अधिकांश को लोगों को होम क्वारंटीन कर घर से ही काम करने के निर्देश दिये गये हैं.

CMO कार्यालय के 69 कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये

सीएमओ डॉ. मीनू रावत के निर्देश पर सीएमओ के टिहरी कार्यालय के 69 कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये. बीते रोज एसीएमओ, डीडीओ और अन्य डाक्टरों के भी सैंपल लिए गए थे. सैंपल रिपोर्ट आने तक यह सभी कर्मचारी और डॉक्टर होम क्वारंटाइन रहेंगे. सभी कर्मचारियों के सैंपल लेने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर भी असर पड़ सकता है.

पढ़ें- उत्तराखंडः कोरोना से लड़ने के लिए कितने तैयार? जानिए सरकार की तैयारियां

वहीं, शुक्रवार को टिहरी जिले में 3 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये. जिसके बाद अब जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 321 हो गई है. जिले में अब तक 267 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. अभी जिले में 54 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज में किया जा रहा है. जिले में अभी 510 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. गुरूवार को 27 सैंपल जांच के लिए भेजे गये. अब तक जिले में कुल 3258 सैंपल लिये जा चुके हैं. संस्थागत क्वारंटाइनों की संख्या 1668 है, जबकि होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की 4307 है. जिले में 10 कंटेंमेंट जोन हैं, जिनमें भेटी, गवाणा मल्ला, अखोड़ी, ढुंग धारगांव, जखन्याली, चौंड जसपूर, झेलम खंडोगी, क्यलागी, डांडा देवप्रयाग व डोबरी बछेलीखाल शामिल है.

टिहरी: शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के 69 कर्मचारियों के सैंपल लिये गये. यहां डाक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएमओ कार्यालय दूसरे दिन भी बंद रहा.अधिकांश को लोगों को होम क्वारंटीन कर घर से ही काम करने के निर्देश दिये गये हैं.

CMO कार्यालय के 69 कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये

सीएमओ डॉ. मीनू रावत के निर्देश पर सीएमओ के टिहरी कार्यालय के 69 कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये. बीते रोज एसीएमओ, डीडीओ और अन्य डाक्टरों के भी सैंपल लिए गए थे. सैंपल रिपोर्ट आने तक यह सभी कर्मचारी और डॉक्टर होम क्वारंटाइन रहेंगे. सभी कर्मचारियों के सैंपल लेने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर भी असर पड़ सकता है.

पढ़ें- उत्तराखंडः कोरोना से लड़ने के लिए कितने तैयार? जानिए सरकार की तैयारियां

वहीं, शुक्रवार को टिहरी जिले में 3 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये. जिसके बाद अब जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 321 हो गई है. जिले में अब तक 267 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. अभी जिले में 54 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज में किया जा रहा है. जिले में अभी 510 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. गुरूवार को 27 सैंपल जांच के लिए भेजे गये. अब तक जिले में कुल 3258 सैंपल लिये जा चुके हैं. संस्थागत क्वारंटाइनों की संख्या 1668 है, जबकि होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की 4307 है. जिले में 10 कंटेंमेंट जोन हैं, जिनमें भेटी, गवाणा मल्ला, अखोड़ी, ढुंग धारगांव, जखन्याली, चौंड जसपूर, झेलम खंडोगी, क्यलागी, डांडा देवप्रयाग व डोबरी बछेलीखाल शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.