ETV Bharat / state

नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा हॉट मिक्स प्लांट, प्रशासन बेखबर

टिहली जिला प्रशासन में हॉट मिक्स प्लांट को चलाने के लिए जिन नियमों का पालन करने के लिए कहा था उनका यहां पालन नहीं हो रहा है.

हॉट मिक्स प्लांट
हॉट मिक्स प्लांट
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:47 PM IST

टिहरी: कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में एबीसीआई कंपनी नियमों को ताक पर रखकर हॉट मिक्स चला रही है. इस हॉट मिक्स प्लांट न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि यहां के स्थानीय लोगों को भी बीमार कर रहा है. ताज्जूब की बात ये है कि प्रशासन इसे मामले में आंख बंद करके बैठा है.

Kandisaur Tehsil
हाट मिक्स प्लांट के नियम.

टिहली जिला प्रशासन में हॉट मिक्स प्लांट को चलाने के लिए जिन नियमों का पालन करने के लिए कहा था उनका यहां पालन नहीं हो रहा है. नियमानुसार हॉट मिक्स प्लांट टीन से कवर होना चाहिए, ताकि उसका धुंआ चारों तरफ न फैले, लेकिन हॉट मिक्स प्लांट को कवर नहीं किया गया है. इस वजह से हॉट मिक्स प्लांट धुंआ चारों तरफ फैल रहा है.

नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा हॉट मिक्स प्लांट.

पढ़ें- खबर का असर: 992 सरकारी स्कूलों में मुकम्मल होगी पेयजल व्यवस्था, बच्चों को राहत

हॉट मिक्स प्लांट के आसपास पानी का छिड़काव जरूर होना चाहिए, ताकि वहां पर धूल मिट्टी न उड़े, लेकिन एबीसीआई कंपनी द्वारा ऐसे भी नहीं किया जा रहा है. एवीसीआई कंपनी में मजदूरों को कोई सुरक्षा उपरकरण भी नहीं दिए हैं. कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से एवीसीआई कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता कई बार इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से कर चुके हैं. लेकिन उनकी शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी ने पिंचाराम चौहान ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. तो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

टिहरी: कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में एबीसीआई कंपनी नियमों को ताक पर रखकर हॉट मिक्स चला रही है. इस हॉट मिक्स प्लांट न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि यहां के स्थानीय लोगों को भी बीमार कर रहा है. ताज्जूब की बात ये है कि प्रशासन इसे मामले में आंख बंद करके बैठा है.

Kandisaur Tehsil
हाट मिक्स प्लांट के नियम.

टिहली जिला प्रशासन में हॉट मिक्स प्लांट को चलाने के लिए जिन नियमों का पालन करने के लिए कहा था उनका यहां पालन नहीं हो रहा है. नियमानुसार हॉट मिक्स प्लांट टीन से कवर होना चाहिए, ताकि उसका धुंआ चारों तरफ न फैले, लेकिन हॉट मिक्स प्लांट को कवर नहीं किया गया है. इस वजह से हॉट मिक्स प्लांट धुंआ चारों तरफ फैल रहा है.

नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा हॉट मिक्स प्लांट.

पढ़ें- खबर का असर: 992 सरकारी स्कूलों में मुकम्मल होगी पेयजल व्यवस्था, बच्चों को राहत

हॉट मिक्स प्लांट के आसपास पानी का छिड़काव जरूर होना चाहिए, ताकि वहां पर धूल मिट्टी न उड़े, लेकिन एबीसीआई कंपनी द्वारा ऐसे भी नहीं किया जा रहा है. एवीसीआई कंपनी में मजदूरों को कोई सुरक्षा उपरकरण भी नहीं दिए हैं. कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से एवीसीआई कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता कई बार इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से कर चुके हैं. लेकिन उनकी शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी ने पिंचाराम चौहान ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. तो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.