ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर खाई में गिरी सूमो के उड़े परखच्चे, तीन की मौके पर ही मौत - उत्तरकाशी समाचार

ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन गाड़ के पास सूमो गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

चिन्यालीसौड़ के पास वाहन गहरी खाई में गिरी
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 2:15 PM IST

धनौल्टीः ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन के पास एक सूमो गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन गाड़ के पास करीब साढ़े आठ बजे टाटा सूमो वाहन संख्या (UK 10 TA 0032) अनियंत्रित हो गया. जिससे वाहन करीब 200 मीटर की खाई में जा गिरा. हादसे में पति-पत्नी समेत वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः पैराग्लाइडिंग का रखते हैं शौक तो चले आइये यहां, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ

पुलिस के मुताबिक क्यारी-चापड़ा गांव के ज्योती प्रसाद अपनी पत्नी का इलाज के लिए चिन्यालीसौड़ आये थे. जहां से वो सूमो में सवार होकर देहरादून जा रहे थे. तभी नगुन गाड़ के पास सूमो अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी.


मृतकों की सूचीः

  1. महावीर जगूड़ी, निवासी- गांव चापड़ा, कंडीसौड़ (वाहन चालक)
  2. ज्योती प्रसाद, निवासी- गांव चापड़ा, कंडीसौड़
  3. राजपति, निवासी- गांव चापड़ा, कंडीसौड़

धनौल्टीः ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन के पास एक सूमो गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन गाड़ के पास करीब साढ़े आठ बजे टाटा सूमो वाहन संख्या (UK 10 TA 0032) अनियंत्रित हो गया. जिससे वाहन करीब 200 मीटर की खाई में जा गिरा. हादसे में पति-पत्नी समेत वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः पैराग्लाइडिंग का रखते हैं शौक तो चले आइये यहां, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ

पुलिस के मुताबिक क्यारी-चापड़ा गांव के ज्योती प्रसाद अपनी पत्नी का इलाज के लिए चिन्यालीसौड़ आये थे. जहां से वो सूमो में सवार होकर देहरादून जा रहे थे. तभी नगुन गाड़ के पास सूमो अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी.


मृतकों की सूचीः

  1. महावीर जगूड़ी, निवासी- गांव चापड़ा, कंडीसौड़ (वाहन चालक)
  2. ज्योती प्रसाद, निवासी- गांव चापड़ा, कंडीसौड़
  3. राजपति, निवासी- गांव चापड़ा, कंडीसौड़
मंगलवार से बालकों का चयन एवं ट्रायल 
रुद्रप्रयाग। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेद देहरादून एवं पिथौरागढ़ में प्रवेश के लिए चयन एवं ट्रायल स्पोट्र्स स्टेडियम अगस्त्युनि में मंगलवार से प्रातः नौ बजे किया जायेगा। जानकारी देते हुए प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज देहरादून एवं पिथौरागढ़ के लिए 27 मार्च को कक्षा छः में प्रवेश के लिए जनपद स्तर पर प्रारम्भिक चयन ट्रायल्स आयोजित किये गये थे, जिसमें कई बालकों ने प्रतिभाग नहीं किया। छूटे हुए उदीयमान बालकों के एथलेटिक्स, फुटवाल, बाॅलीवाल, बाॅक्सिंग, क्रिकेट, हाॅकी, बैडमिन्टन, जूड़ों एवं टेबिल टेनिस एवं पिथौरागढ़ स्पोट्र्स काॅलेज के लिए फुटबाल एवं बाॅक्सिंग खेलों के पुनः प्रारम्भिक जनपद स्तरीय चयन एवं ट्रायल्स स्पोट्र्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में 16 एवं 17 अप्रैल को प्रातः नौ बजे आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बालकों की आये एक जुलाई 2019 को कक्षा छः के लिए 12 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और कक्षा छः के लिए पांच उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही बालक उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों से अपने विद्यालयों से अधिक से अधिक उदीयमान बालकों को चयन एवं ट्रायल्स में समय से भेजने का आह्वान किया है। 

Last Updated : Apr 16, 2019, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.