ETV Bharat / state

VIDEO: ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर दरकी पहाड़ी, हाई-वे बंद

ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर कंडीसौड़ से आगे रमोलगांव और उनियालगांव के बीच में भारी मलबा आ गया. जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है. हाई-वे के बंद होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

rishikesh gangotri highway closed
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:47 PM IST

धनोल्टीः ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे रमोलगांव के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया है. जिससे हाई-वे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. मौके पर ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य कर रही कंपनी हाई-वे को खोलने में जुटी है. वहीं, पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से मार्ग सुचारू नहीं हो सका है.

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दरकी पहाड़ी.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर कंडीसौड़ से आगे रमोलगांव और उनियालगांव के बीच में भारी मलबा आ गया. जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गया. हाई-वे के बंद होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते मलबा आया है.

ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद जागा उड्डयन विभाग, करने जा रहा ये काम

उधर, मौके पर ऑलवेदर रोड निर्माण में लगी मशीनों को सड़क को खोलने के लिए लगाया गया है. वहीं, तहसीलदार बीडी भट्ट, राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं. भू-स्खलन स्थल काफी जोखिम भरा है. प्रशासन की ओर से यात्रियों को वापस कंडीसौड़ और चिन्यालीसौड़ भेजा जा रहा है.

धनोल्टीः ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे रमोलगांव के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया है. जिससे हाई-वे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. मौके पर ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य कर रही कंपनी हाई-वे को खोलने में जुटी है. वहीं, पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से मार्ग सुचारू नहीं हो सका है.

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दरकी पहाड़ी.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर कंडीसौड़ से आगे रमोलगांव और उनियालगांव के बीच में भारी मलबा आ गया. जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गया. हाई-वे के बंद होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते मलबा आया है.

ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद जागा उड्डयन विभाग, करने जा रहा ये काम

उधर, मौके पर ऑलवेदर रोड निर्माण में लगी मशीनों को सड़क को खोलने के लिए लगाया गया है. वहीं, तहसीलदार बीडी भट्ट, राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं. भू-स्खलन स्थल काफी जोखिम भरा है. प्रशासन की ओर से यात्रियों को वापस कंडीसौड़ और चिन्यालीसौड़ भेजा जा रहा है.

Intro:ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे रमोलगाँव के पास हुआ बन्दBody:
टिहृरी (धनोल्टी)

स्लग-ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे रमोलगाँव के पास हुआ बन्द

एंकर- ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे कण्डीसौड़ से दस किमी आगे चिन्यालीसौड़ की तरफ रमोलगाँव व उनियालगाँव के बीच में शनिवार सांय आलवेदर निर्माण के चलते मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था।रात अभी 7.45 तक मार्ग नहीं खुल पाया है।मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।मौके पर मशीनें अभी काम कर रही हैं। लगातार पहाड़ी मलवा आने से ब्यवधान हो रहा है।मौके पर तहसीलदार बी डी भट्ट, राजस्व उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत मौजूद हैं।भूस्खलन स्थल जोखिमभरा है।दर्जनों वाहनों में सैकडो़ लोग गंतब्य तक जाने की इंतजार में खडे़ हैं।अब प्रशासन यात्रीयों को वापस कण्डीसौड़ व चिन्यालीसौड़ भेज रहा है


Conclusion:आलवेदर रोड़ निर्माण के चलते हुआ बन्द
पहाड़ी से लगातार आ रहा मलवा मार्ग खोलने मे डाल रहा रूकावट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.