धनोल्टीः ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे रमोलगांव के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया है. जिससे हाई-वे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. मौके पर ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य कर रही कंपनी हाई-वे को खोलने में जुटी है. वहीं, पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से मार्ग सुचारू नहीं हो सका है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर कंडीसौड़ से आगे रमोलगांव और उनियालगांव के बीच में भारी मलबा आ गया. जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गया. हाई-वे के बंद होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते मलबा आया है.
ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद जागा उड्डयन विभाग, करने जा रहा ये काम
उधर, मौके पर ऑलवेदर रोड निर्माण में लगी मशीनों को सड़क को खोलने के लिए लगाया गया है. वहीं, तहसीलदार बीडी भट्ट, राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं. भू-स्खलन स्थल काफी जोखिम भरा है. प्रशासन की ओर से यात्रियों को वापस कंडीसौड़ और चिन्यालीसौड़ भेजा जा रहा है.