ETV Bharat / state

भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद, डीएम ने भी पैदल नापा रास्ता - टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल

आगराखाल के पास ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-94 पर मलबा आ गया. जिससे राजमार्ग बाधित हो गया. ऐसे में डीएम को मलबे के ऊपर से होकर गुजरना पड़ा जिसके बाद वे अपने गंतव्य तक पहुंचे.

भूस्खलन
भूस्खलन
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 11:02 PM IST

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-94 पर आगराखाल के पास मलबा आने से राजमार्ग कई घंटों से बंद है. इस जाम से न सिर्फ आम लोगों बल्कि डीएम को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें एसडीएम के वाहन से बैठाकर रवाना किया गया. उधर, यात्रीगण पिछले 4 घंटे से जाम में फंसे हैं. साथ ही राजमार्ग खोलने का काम भी जारी है.

भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद

इससे पहले ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे 94 पर टिहरी जिले के ऋषिकेश से चम्बा के बीच चल रहे ऑल वेदर रोड के काम को लेकर सवाल उठाए गए थे. लोगों का आरोप है कि सही मानको के आधार पर काम नहीं हो रहा है, इसके परिणामस्वरुप बार-बार मार्ग बाधित हो जाता है. इसी तरह आज भी राजमार्ग पिछले 4 घंटे से ज्यादा वक्त से बंद है.

पढ़ेंः हल्द्वानी: शहरवासियों को जल्द दूषित पेयजल से मिलेगी निजात, जल संस्थान ने की बजट की मांग

उधर, एनएच 94 बन्द होने पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और एसएसपी योगेंद्र सिह रावत मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी ने पैदल ही मलबे के ऊपर से चलकर सड़क को पार किया और एसडीएम की गाड़ी में बैठकर मुनिकीरेती पहुंचे.

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-94 पर आगराखाल के पास मलबा आने से राजमार्ग कई घंटों से बंद है. इस जाम से न सिर्फ आम लोगों बल्कि डीएम को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें एसडीएम के वाहन से बैठाकर रवाना किया गया. उधर, यात्रीगण पिछले 4 घंटे से जाम में फंसे हैं. साथ ही राजमार्ग खोलने का काम भी जारी है.

भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद

इससे पहले ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे 94 पर टिहरी जिले के ऋषिकेश से चम्बा के बीच चल रहे ऑल वेदर रोड के काम को लेकर सवाल उठाए गए थे. लोगों का आरोप है कि सही मानको के आधार पर काम नहीं हो रहा है, इसके परिणामस्वरुप बार-बार मार्ग बाधित हो जाता है. इसी तरह आज भी राजमार्ग पिछले 4 घंटे से ज्यादा वक्त से बंद है.

पढ़ेंः हल्द्वानी: शहरवासियों को जल्द दूषित पेयजल से मिलेगी निजात, जल संस्थान ने की बजट की मांग

उधर, एनएच 94 बन्द होने पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और एसएसपी योगेंद्र सिह रावत मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी ने पैदल ही मलबे के ऊपर से चलकर सड़क को पार किया और एसडीएम की गाड़ी में बैठकर मुनिकीरेती पहुंचे.

Last Updated : Aug 7, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.