टिहरी: सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह अपने एक दिवयीय दौरे पर टिहरी पहुंची, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला विकास समन्वय समित और निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लिया. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया.
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि वो चाहती हैं कि डोबरा चांठी पुल का निर्माण जल्द हो. उन्होंने बताया कि उन्होंने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से डोबरा-चांठी पुल का निर्माण समय से कराने की मांग की थी. इसके बाद सीएम ने पुल बनाने के लिए एक मुश्त धनराशि निर्गत की थी. शेष जो भी धन बचा है, उसे भी जल्द से जल्द अवमुक्त करने की मांग की गई है, जिससे पुल का उद्घाटन मार्च 2020 तक हो सके.
पढ़ें- 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, नाबालिग निकला आरोपी
सांसद की समीक्षा बैठक में कई सीनियर अधिकारी नहीं पहुंचे. जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर अगली बैठक में अधिकारी मौजूद नहीं रहे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक के बाद सांसद ने नवनिर्वाचित प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों से मुलकात की.