टिहरी: नरेंद्रनगर के पट्टी दोगी क्षेत्र में भारी मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश ऐसी कि खेत-खलिहान, मकान, पैदल मार्ग, पुल और पेयजल लाइनें सब बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ग्राम पंचायत मंज्याड़ी के अंतर्गत तिमली के टोलकी तोक में सब कुछ तहस-नहस हो गया है. 8 से 10 लोगों के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि पीएमजीएसवाई व लोक निर्माण विभाग ने ऊपरी क्षेत्र में बनाई जा रही सड़क के मलबे को डंप करने के लिए गांव के ठीक ऊपर बहुत बड़ा डंपिंग जोन बनाया था. डंपिंग जोन के मलबे को रोकने के लिए किसी तरह की प्रोटेक्शन दीवार नहीं बनाई, जिसका नजीता ये हुआ कि सारा मलबा गांव की ओर आ गया और सब कुछ तबाह कर दिया.
पढ़ें- कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उन्हें सरकार से मदद दिलाने की तत्काल कार्रवाई की जाएगी. पूर्व विधायक ने पीएमजीएसवाई व लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.