ETV Bharat / state

मसूरी में बारिश तो धनौल्टी में बर्फबारी, बुरांश खंडा में फंसे पर्यटक - मसूरी न्यूज

उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पहाड़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सर्दी से बचने के लिए लोग घर में दुबके हुए हैं.

dhanaulti
धनौल्टी में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 9:59 PM IST

धनौल्टी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सर्दी की सितम जारी है. धनौल्टी में मंगलवार सुबह थोड़ी देर के लिए मौसम के साफ होने से लोगों ने राहत की सास ली. लेकिन दोपहर बाद अचानक धनौल्टी और बुरांश खंडा में बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भारी संख्या में धनौल्टी और बुरांश खंडा पहुंचे.

Dhanaulti
मस्ती करते पर्यटक

बर्फबारी ज्यादा होने के कारण अधिकांश पर्यटक बुरांश खंडा में फंस गए थे. जिस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया. ऐसे में पर्यटकों को बुरांश खंडा से ही वापस लौटना पड़ा. वहीं शाम तक सैकड़ों वाहन बुरांश खंडा में फंसे हुए थे.

बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले

पढ़ें- उत्तराखंड: 24 घंटे से जारी बारिश और बर्फबारी, अलर्ट पर एसडीआरएफ

पहाड़ों की रानी मसूरी की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. जिससे तापमान में काफी गिरवाट देखी गई है. बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश-विदेश से आए पर्यटक ठंड से बचने के लिए होटलों में दुबके हुए हैं. दोपहर को हुई बर्फबारी के बाद धनौल्टी जाने वाला रास्ता बंद हो गया था.

Dhanaulti
धनौल्टी में बर्फबारी

धनौल्टी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सर्दी की सितम जारी है. धनौल्टी में मंगलवार सुबह थोड़ी देर के लिए मौसम के साफ होने से लोगों ने राहत की सास ली. लेकिन दोपहर बाद अचानक धनौल्टी और बुरांश खंडा में बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भारी संख्या में धनौल्टी और बुरांश खंडा पहुंचे.

Dhanaulti
मस्ती करते पर्यटक

बर्फबारी ज्यादा होने के कारण अधिकांश पर्यटक बुरांश खंडा में फंस गए थे. जिस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया. ऐसे में पर्यटकों को बुरांश खंडा से ही वापस लौटना पड़ा. वहीं शाम तक सैकड़ों वाहन बुरांश खंडा में फंसे हुए थे.

बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले

पढ़ें- उत्तराखंड: 24 घंटे से जारी बारिश और बर्फबारी, अलर्ट पर एसडीआरएफ

पहाड़ों की रानी मसूरी की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. जिससे तापमान में काफी गिरवाट देखी गई है. बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश-विदेश से आए पर्यटक ठंड से बचने के लिए होटलों में दुबके हुए हैं. दोपहर को हुई बर्फबारी के बाद धनौल्टी जाने वाला रास्ता बंद हो गया था.

Dhanaulti
धनौल्टी में बर्फबारी
Intro: भारी बर्फबारी से जाम में फंसे कई वाहनBody:

धनोल्टी( टिहरी)
स्लग-बर्फवारी से बुराँसखण्डा व धनोल्टी के बीच लगा लम्बा जाम

एंकर-आज का दिन सुबह पर्यटकों के लिए कुछ खुशी लेकर आया मौसम ने सुबह पर्यटकों को कुछ देर की राहत दी जिसके बाद बर्फवारी का लुफ्त उठाने पर्यटक भारी संख्या में धनोल्टी, बुराँसखण्डा पहुँचे लेकिन दोपहर होती ही मौसम का मिजाज बिगड़ा और फिर से जबरदस्त बर्फवारी शुरु हुई सबसे ज्यादा बर्फवारी बुराँसखण्डा के पास देखने को मिली भारी बर्फवारी के चलते पर्यटकों में वापसी लौटने की होड़ मच गई पर्यटकों की वापसी लौटने की होड़ में बुराँसखण्डा के पास लम्बा जाम लग गया जिससे सैकड़ो की संख्या मे वाहनों के फंसने की आशंका बढ गई

बाईट-पर्यटक



Conclusion:आज दोपहर बाद हुई भारी बर्फवारी के बाद पर्ययटको के वापसी लौटने की होड़ में लम्बा जाम लग गया जिससे अब पर्यटकों की बर्फवारी में फंसने की आशंका बढ गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.