धनौल्टी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सर्दी की सितम जारी है. धनौल्टी में मंगलवार सुबह थोड़ी देर के लिए मौसम के साफ होने से लोगों ने राहत की सास ली. लेकिन दोपहर बाद अचानक धनौल्टी और बुरांश खंडा में बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भारी संख्या में धनौल्टी और बुरांश खंडा पहुंचे.
बर्फबारी ज्यादा होने के कारण अधिकांश पर्यटक बुरांश खंडा में फंस गए थे. जिस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया. ऐसे में पर्यटकों को बुरांश खंडा से ही वापस लौटना पड़ा. वहीं शाम तक सैकड़ों वाहन बुरांश खंडा में फंसे हुए थे.
पढ़ें- उत्तराखंड: 24 घंटे से जारी बारिश और बर्फबारी, अलर्ट पर एसडीआरएफ
पहाड़ों की रानी मसूरी की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. जिससे तापमान में काफी गिरवाट देखी गई है. बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश-विदेश से आए पर्यटक ठंड से बचने के लिए होटलों में दुबके हुए हैं. दोपहर को हुई बर्फबारी के बाद धनौल्टी जाने वाला रास्ता बंद हो गया था.