धनौल्टी: सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री की निगरानी में गठित विकासखंड वार Q.R.T (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया गया है. वहीं धनौल्टी में लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कैंप का आयोजन किया गया.
इस दौरान कैंप में तमाम विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. साथ ही कैंप में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए.
पढ़ें- हरिद्वार: काली मंदिर पीठ की गद्दी को लेकर अग्नि अखाड़े में विवाद की स्थिति
क्यूआरटी कैंप में अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, एवं जल संस्थान से सम्बंधित रही. वहींं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 दिव्यांग प्रमाणपत्र भी जारी किए गए. दर्ज की गई शिकायतों में कनिष्ठ उप प्रमुख ज्ञान सिंह ने सरोठ में विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों को कराने, प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट ने मैंडखाल से गैर नगुण मोटर मार्ग का डामरीकरण कराने एवं राईका भल्ड़ियाणा में अर्थशास्त्र, गणित विषय के अध्यापक की तैनाती, क्षेत्र पंचायत सदस्य बरवालगांव उमा भट्ट ने कमांद-थौलधार मोटर मार्ग पर क्यूलागी से थौलधार तक डामरीकरण करवाने, प्रधान जसपुर विजयलक्ष्मी ने गांव में सिंचाई नहर की समस्याएं रखी गई. कैंप में कृषि, उद्यान, उरेडा, समाज कल्याण, पशुपालन, सैनिक कल्याण, आजीविका, बाल विकास विभागों ने स्टॉल लगाकर आमजन को आवश्यक खाद, बीज, उपकरण के वितरण सहित तमाम जानकारी दी गई.