टिहरी: कोरोना संक्रमण से बचाव और नियमों का पालन करने के लिए पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है, लेकिन कुछ लोगों अब भी नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी को देखते हुए आज नई टिहरी में पुलिस ने अभियान चलाया है, जिसके तहत आज दिन भर में 72 चालान किए गए, इनमें से 50 चालान सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को लेकर जबकि, 22 चालान बिना मास्क के घूम रहे लोगों के किए गए हैं.
सीओ टिहरी जूही मनराल के नेतृत्व में नई टिहरी और बौराड़ी में पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 72 लोगों का चालान किया गया और कई लोगों को नियमों का पालन न करने पर चेतावनी भी दी गई.
पढ़े- असम में बाढ़ का कहर, 100 से ज्यादा गांव प्रभावित
सीओ टिहरी जूही मनराल ने बताया कि लॉकडाउन में कोरोना को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन अनलॉक में भी करना है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोग काफी लापरवाही दिखा रहे हैं, इसी को देखते हुए अब सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा और अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों में थूकता पाया गया तो उसका भी चालान किया जाएगा. साथ ही उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि जब भी बाहर निकले तो मास्क पहनकर निकले और नियमों का पालन करें.