ETV Bharat / state

मिलिए टिहरी के अनुराग से, छोटी उम्र में किया ऐसा बड़ा काम, PM मोदी ने दिया बाल पुरस्‍कार - Uttarakhand Latest News

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने टिहरी के अनुराग रमोला को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवॉर्ड से सम्मानित किया.

national-childrens-award
पीएम मोदी ने अनुराग रमोला को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित.
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 5:44 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं से संवाद किया. वहीं केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के 11वीं कक्षा के छात्र अनुराग रमोला को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवॉर्ड (National Children Award) से नवाजा है. कला और संस्कृति में पेंटिंग के लिए अनुराग को यह पुरस्कार दिया गया है. इस पुरस्कार के लिए उन्हें बीते वर्ष चयनित किया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष अवॉर्ड दिया गया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके वर्ष 2022 और 2021 के लिए पीएमआरबीपी पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए.

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी (Kendriya Vidyalaya ONGC) के 11वीं कक्षा के छात्र अनुराग रमोला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवॉर्ड (National Children Award) से नवाजा. कला और संस्कृति में पेंटिंग के लिए अनुराग का नाम इस अवॉर्ड के लिए बीते वर्ष चयनित किया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष अवॉर्ड दिया गया. पीएम मोदी ने (PM Narendra Modi) ने अनुराग सहित देशभर के चयनित बच्चों से ऑनलाइन संवाद भी किया.

पढ़ें-देहरादून के अनुराग रमोला को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से वर्चुअली संवाद में अनुराग कचहरी स्थित एनआइसी बिल्डिंग में पिता चैत सिंह रमोला और महिला और बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र के साथ पहुंचे और कार्यक्रम से जुड़े. अनुराग को कला और संस्कृति में पेटिंग के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2020 में आनलाइन आवेदन मांगे थे. जिसमें वर्ष 2021 में विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों ने आवेदन कर अपने प्रोजेक्ट मंत्रालय को भेजे गए थे, जिसमें 16 वर्षीय अनुराग का चयन देशभर में पेंटिंग के लिए किया गया था. कोरोना के चलते बीते वर्ष के विजेताओं को वर्ष 2022 में पुरस्कृत करने की घोषणा हुई.

पढ़ें-इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अनुराग रमोला का नाम, ये है वजह

पर्यावरण के खतरे को लेकर बनाई थी पेंटिंग: अनुराग रमोला ने पर्यावरण के खतरे को लेकर पेंटिंग बनाई थी. मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव एचसी सेमवाल को पत्र लिखकर अनुराग के चयन की जानकारी दी गई थी.

टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं अनुराग: अनुराग मूल रूप से रमोला मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह परिवार के साथ देहरादून के चंदर नगर में रहते हैं. अनुराग के पिता चैत सिंह नगर निगम में कार्यरत हैं, जबकि मां सुनीता रमोला गृहणी हैं.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं से संवाद किया. वहीं केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के 11वीं कक्षा के छात्र अनुराग रमोला को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवॉर्ड (National Children Award) से नवाजा है. कला और संस्कृति में पेंटिंग के लिए अनुराग को यह पुरस्कार दिया गया है. इस पुरस्कार के लिए उन्हें बीते वर्ष चयनित किया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष अवॉर्ड दिया गया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके वर्ष 2022 और 2021 के लिए पीएमआरबीपी पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए.

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी (Kendriya Vidyalaya ONGC) के 11वीं कक्षा के छात्र अनुराग रमोला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवॉर्ड (National Children Award) से नवाजा. कला और संस्कृति में पेंटिंग के लिए अनुराग का नाम इस अवॉर्ड के लिए बीते वर्ष चयनित किया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष अवॉर्ड दिया गया. पीएम मोदी ने (PM Narendra Modi) ने अनुराग सहित देशभर के चयनित बच्चों से ऑनलाइन संवाद भी किया.

पढ़ें-देहरादून के अनुराग रमोला को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से वर्चुअली संवाद में अनुराग कचहरी स्थित एनआइसी बिल्डिंग में पिता चैत सिंह रमोला और महिला और बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र के साथ पहुंचे और कार्यक्रम से जुड़े. अनुराग को कला और संस्कृति में पेटिंग के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2020 में आनलाइन आवेदन मांगे थे. जिसमें वर्ष 2021 में विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों ने आवेदन कर अपने प्रोजेक्ट मंत्रालय को भेजे गए थे, जिसमें 16 वर्षीय अनुराग का चयन देशभर में पेंटिंग के लिए किया गया था. कोरोना के चलते बीते वर्ष के विजेताओं को वर्ष 2022 में पुरस्कृत करने की घोषणा हुई.

पढ़ें-इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अनुराग रमोला का नाम, ये है वजह

पर्यावरण के खतरे को लेकर बनाई थी पेंटिंग: अनुराग रमोला ने पर्यावरण के खतरे को लेकर पेंटिंग बनाई थी. मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव एचसी सेमवाल को पत्र लिखकर अनुराग के चयन की जानकारी दी गई थी.

टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं अनुराग: अनुराग मूल रूप से रमोला मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह परिवार के साथ देहरादून के चंदर नगर में रहते हैं. अनुराग के पिता चैत सिंह नगर निगम में कार्यरत हैं, जबकि मां सुनीता रमोला गृहणी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.