धनौल्टी: नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में वाहन चालक को रेस्क्यू कर चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती किया गया. चालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
सड़क हादसे में चालक गंभीर घायल: देहरादून से चिन्यालीसौड़ आ रहा एक पिकअप वाहन नगुन-सुवाखोली-देहरादून मोटर मार्ग पर नागराजाधार मठियाली के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना छाम पुलिस ने वाहन चालक को रेस्क्यू कर चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती कराया. चालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. निरीक्षक थाना छाम प्रदीप पंत ने बताया कि पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर देहरादून से चिन्यालीसौड़ आ रहा था, जो नगुन-सुवाखोली-देहरादून मार्ग पर नागराजाधार मठियाली के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन चालक जितेन्द्र पुत्र कृष्णमूर्ति, निवासी राजपुर घायल हो गया. जिसे थाना छाम पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें-पूर्णागिरि बस हादसा: पीड़ित परिजनों से मिलीं मंत्री रेखा आर्य, अस्पताल में घायलों का जाना हाल
थम नहीं रहे प्रदेश में सड़क हादसे: घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर उत्तरकाशी रेफर कर दिया है. हादसे के वक्त सिर्फ चालक की सवार था. गौर हो कि प्रदेश में सड़क हादसे अक्सर देखने को मिल रहे हैं. हादसों में कई लोग जान गंवा चुके हैं. इसके बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है. हादसों की मुख्य वजह तेज रफ्तार,ड्रिंकिंग ड्राइव और नींद की झपकी का आना माना जाता है. जिसके लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाते रहती है.