ETV Bharat / state

ड्राइवर को झपकी आने से खाई में गिरा पेट्रोल टैंकर, चालक की मौत, एक व्यक्ति घायल - टिहरी सड़क हादसा

नरेंद्रनगर में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसा तब हुआ जब टैंकर चालक को झपकी आ गई और टैंकर खाई में गिर गया.

tehri road accident
टिहरी हादसा
author img

By

Published : May 25, 2023, 8:33 AM IST

टिहरी: गुरुवार तड़के लोगों द्वारा हादसे की सूचना दी गई. सूचना में बताया गया कि गुज्जर डेरे के पास व्यू प्वाइंट हाईवे पर नरेंद्रनगर से ऋषिकेश की ओर एक पेट्रोल का टैंकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया है.

tehri road accident
रेस्क्यू करते पुलिसकर्मी

खाई में गिरा पेट्रोल टैंकर: इस सूचना पर चौकी प्रभारी प्लासडा उप निरीक्षक शिवराम मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. 108 एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम को कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना से अवगत कराया गया. घटनास्थल पर घायलवस्था में एक व्यक्ति सूरज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम ढंगधार थाना यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष मिला. उसने पूछताछ में बताया गया कि हम लोग पेट्रोल टैंकर नं UK08cB- 6300 को लेकर टिहरी जा रहे थे.

tehri road accident
अस्पताल में भर्ती घायल

हादसे में एक की मौत, एक घायल: सूरज के अनुसार अचानक हमारे साथी टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी ग्राम जलाबपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी थाना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को नींद की झपकी आ गई. इस कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया है. टैंकर किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गया. सूरज ने बताया कि उससे पहले ही मैं खिड़की खोल कर बाहर कूद गया. घायल सूरज कुमार को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल नरेंद्र नगर भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें: लक्सर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

इसके बाद मौके पर उपस्थित एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू कर टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी ग्राम जलाबपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष (मृतक) को खाई से बाहर निकाला गया. भूपेंद्र मृत अवस्था में मिला. उसे भी सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश देहरादून मोर्चरी 108 एंबुलेंस के माध्यम से भिजवाया गया. मृतक और घायल के परिवारजनों को सूचित कर किया गया है.

टिहरी: गुरुवार तड़के लोगों द्वारा हादसे की सूचना दी गई. सूचना में बताया गया कि गुज्जर डेरे के पास व्यू प्वाइंट हाईवे पर नरेंद्रनगर से ऋषिकेश की ओर एक पेट्रोल का टैंकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया है.

tehri road accident
रेस्क्यू करते पुलिसकर्मी

खाई में गिरा पेट्रोल टैंकर: इस सूचना पर चौकी प्रभारी प्लासडा उप निरीक्षक शिवराम मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. 108 एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम को कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना से अवगत कराया गया. घटनास्थल पर घायलवस्था में एक व्यक्ति सूरज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम ढंगधार थाना यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष मिला. उसने पूछताछ में बताया गया कि हम लोग पेट्रोल टैंकर नं UK08cB- 6300 को लेकर टिहरी जा रहे थे.

tehri road accident
अस्पताल में भर्ती घायल

हादसे में एक की मौत, एक घायल: सूरज के अनुसार अचानक हमारे साथी टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी ग्राम जलाबपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी थाना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को नींद की झपकी आ गई. इस कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया है. टैंकर किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गया. सूरज ने बताया कि उससे पहले ही मैं खिड़की खोल कर बाहर कूद गया. घायल सूरज कुमार को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल नरेंद्र नगर भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें: लक्सर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

इसके बाद मौके पर उपस्थित एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू कर टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी ग्राम जलाबपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष (मृतक) को खाई से बाहर निकाला गया. भूपेंद्र मृत अवस्था में मिला. उसे भी सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश देहरादून मोर्चरी 108 एंबुलेंस के माध्यम से भिजवाया गया. मृतक और घायल के परिवारजनों को सूचित कर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.