टिहरी: मंगलवार को सौड़ जड़ीपानी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक डॉ.धन सिंह नेगी ने शिरकत की. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि सनगांव-अंधियार गड़ी तक सड़क को भारत सरकार से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गयी है. जिसके लिए डीपीआर बनाने के लोनिवि को निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:लोक जनशक्ति पार्टी ने उठाई आवाज, गरीबों को मिले PM आवास योजना का लाभ
वहीं, इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को कई सौगात भी दी. जिसमें महिला मंगल दलों को बर्तन, एससी बस्ती के लिए सीसी मार्ग, महिला मंगल भवन के लिए 8 लाख, सौड़ पंचायत भवन के लिए 8 लाख, शिशु मंदिर जड़ीपानी में भवन निर्माण हेतु 3 लाख रुपये आदि विधायक निधि से देने की घोषणा की. इस मौके पर जिला दुग्ध संघ के चेयरमैन जगदम्बा बेलवाल, चंबा मंडल के धर्म सिंह रावत समेत कई लोग उपस्थित रहे.