प्रतापनगर : टिहरी जनपद के प्रतापनगर में ग्रामीणों को बिना मास्क लगाए बाजार जाना महंगा पड़ गया है. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 19 लोगों का चालान काटा और उनके 1900 रुपये का जुर्माना भी वसूला है.
बता दें, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रतापनगर में पुलिस ने लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. एसआई सदानंद पोखरियाल ने बताया कि बाजार में बिना मास्क के घूम रहे 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला है.
पढ़ें- जहां फोन पर बात करने के लिए नेटवर्क नहीं, वहां ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें बच्चे
एसआई सदानंद पोखरियाल ने बताया कि टिहरी जिला अधिकारी के आदेश के अनुसार अगर कोई बिना मास्क पहने पाया जाता है तो पहली बार 100 रुपये का जुर्मना वसूला जाएगा. दूसरी बार बिना मास्क के मिलने पर भी 100 रुपये का जुर्माना है, लेकिन अगर कोई तीसरी बार बिना मास्क के पाया जाता है तो उसे 200 रुपये का फाइन देना पड़ेगा.