धनौल्टीः ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इसी के तहत कंडीसौड़ में भी सड़क तो खोद दी गई है, लेकिन अभीतक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. आलम तो ये है कि आधी-अधूरी पड़ी नालियों में गंदा पानी भर जाने से लोगों को जीना मुहाल हो गया है. इसे लेकर स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष है. आक्रोशित व्यापारियों ने ऑल वेदर निर्माण कार्य में लगी कंपनी के वाहनों को रोककर विरोध जताया.
व्यापारियों का कहना है कि मुख्य बाजार में सड़क किनारे बनी बेतरतीब नालियों से बाजार में फुटपाथ व वाहन पार्किंग की समस्या हो रही है. जगह-जगह खुली पड़ी नालियों की वजह से कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. इसके बावजूद भी संबंधित कंपनी सुध नहीं ले रही है. नालियां गंदगी से पटी हुई हैं. इससे बाजार में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया.
ये भी पढ़ेंः गौला का जलस्तर घटने से गहराया संकट, सिंचाई के अभाव में झुलस रही फसल
वहीं, मामले में संबंधित कंपनी और बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि नाली के ऊपर स्लैब डालने का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका है. स्वीकृति मिलते ही नाली को ढकने का कार्य शुरू हो जाएगा. फिलहाल, अधूरी पड़ी नाली निर्माण कार्य को आज ही शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, इस आश्वासन के बाद लोगों ने कंपनी के वाहनों को जाने दिया.