धनौल्टी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे NH-94 पर कमांद के आसपास ऑल वेदर रोड निर्माण का काम चल रहा है. धर्मराज कंपनी के कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सभी आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोग घायल को लेकर NH-94 पर एकत्र हो गए और जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग की.
घटना बीते दिन सुबह 7 बजे की है. कंपनी में चालक के रूप में कार्यरत मंजोली कमांद निवासी बलवंत सिह जरदारी साकरी गांव के पास स्थित मेस में नाश्ता करने पहुंचा. इस दौरान उसकी किसी बात को लेकर मेस कर्मी से विवाद हो गया. मेस कर्मी ने करछी से बलवंत सिंह के सिर पर वार कर दिया और वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और राजस्व पुलिस को मामले की सूचना दी.
ये भी पढ़ें: विश्व महिला दिवस: कैंसर सर्वाइवर महिलाओं की उम्मीद नैनीताल की पिंक लेडी
सूचना देने के बाद भी प्रशासन की टीम के नहीं पहुंचने पर लोगों ने NH-94 पर जाम लगाकर कंपनी के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार को लोगों ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों के साथ लोगों का कई बार विवाद हो चुका है. इसके बावजूद कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये कोई नया मामला नहीं है.
ये भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे मदन कौशिक, शाही स्नान को लेकर की चर्चा
तहसीलदार कण्डीसौड़ माधवा नंद उनियाल ने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए 108 की सहायता से नई टिहरी के बौराड़ी भेज दिया गया है. पीड़ित पक्ष की ओर से राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक कमांद को तहरीर लिखा दी गई है. कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी द्वारा इस तरह की हरकत करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, तहसीलदार ने काफी देर तक प्रदर्शनकारी ग्रामीणों की मान मनौव्वल की तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला.