धनौल्टी: नई टिहरी में एआरटीओ कार्यालय पर ताला लटका हुआ है. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी पंचायत चुनाव संबंधी ड्यूटी में लगे हुए हैं. विभाग की ओर से इसकी जानकारी कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा कर दी गई है.
एआरटीओ कार्यालय में काम करवाने पहुंचे घनसाली निवासी अंकित रावत का कहना है कि विभाग की ओर पहले से कोई अग्रिम सूचना नहीं दी गई है. इतनी दूर से जब वो यहां पर पहुंचे हैं तो कार्यालय बंद है. इसलिए उनको आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में जब लोगों द्वारा फोन से सम्पर्क करना चाहा तो अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं.
पढ़ें- 3 हजार सिख यात्रियों का जत्था पहुंचा हेमकुंड, खास पल के बनेंगे गवाह
बता दें, हरिद्वार जिले को छोड़ प्रदेश के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इस चरण में 31 विकासखंडों में 23,054 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा.