ETV Bharat / state

टिहरी: अस्पताल में असुविधाओं से लोग नाराज, CMO का किया घेराव

बेलेश्वर अस्पताल में सुविधाओं के अभाव में मरीज परेशान हो रहे हैं. जिस वजह से लोगों ने सीएमओ का घेराव किया.

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 7:44 PM IST

etv bharat
लोगों ने किया सीएमओ का घेराव

टिहरी: जिले के सबसे दूरस्थ इलाके बेलेश्वर में पीपीपी मोड पर संचालित भिलंगना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने सीएमओ पहुंचीं. इस दौरान वहां अव्यवस्थाओं से नाराज लोगों ने उनका घेराव किया. साथ ही व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की.

वहीं लोगों का कहना कि एमओयू के अनुसार सीएचसी में रेडियोलाजिस्ट, जनरल सर्जन, बाल रोग और महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जानी थी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर एमओयू के अनुसार अस्तपाल में डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जाती है तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

सीएमओ का किया घेराव.

ये भी पढ़ें: NH-94 पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दोनों ओर लगा लंबा जाम

इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष जोशी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता भी बेलेश्वर अस्पताल पहुंचे. जोशी ने कहा कि एमओयू के अनुसार 9 डॉक्टरों की तैनाती की जानी थी, लेकिन मार्च 2019 से संचालित इस अस्पताल में एक भी रेडियोलाजिस्ट नहीं है. जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं. वहीं इस मामले सीएमओ डॉ. मीनू रावत ने कहा कि वे जोलीग्रांट अस्पताल प्रबंधन के साथ समीक्षा कर वास्तविक स्थिति से प्रशासन को अवगत कराएंगी.

टिहरी: जिले के सबसे दूरस्थ इलाके बेलेश्वर में पीपीपी मोड पर संचालित भिलंगना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने सीएमओ पहुंचीं. इस दौरान वहां अव्यवस्थाओं से नाराज लोगों ने उनका घेराव किया. साथ ही व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की.

वहीं लोगों का कहना कि एमओयू के अनुसार सीएचसी में रेडियोलाजिस्ट, जनरल सर्जन, बाल रोग और महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जानी थी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर एमओयू के अनुसार अस्तपाल में डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जाती है तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

सीएमओ का किया घेराव.

ये भी पढ़ें: NH-94 पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दोनों ओर लगा लंबा जाम

इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष जोशी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता भी बेलेश्वर अस्पताल पहुंचे. जोशी ने कहा कि एमओयू के अनुसार 9 डॉक्टरों की तैनाती की जानी थी, लेकिन मार्च 2019 से संचालित इस अस्पताल में एक भी रेडियोलाजिस्ट नहीं है. जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं. वहीं इस मामले सीएमओ डॉ. मीनू रावत ने कहा कि वे जोलीग्रांट अस्पताल प्रबंधन के साथ समीक्षा कर वास्तविक स्थिति से प्रशासन को अवगत कराएंगी.

Intro:टिहरी
टिहरी जिले के सबसे दूरस्थ इलाके के बेलेश्वर अस्पताल की अवस्यस्थाये को लेकर स्थानीय लोगों ने सीएमओ का किया घेरावBody: पीपीपी मोड़ पर संचालित भिलंगना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर की बदतर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण करने पहुंची सीएमओ डा. मीनू रावत का घेराव कर व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की। कहा कि एमओयू के अनुसार सीएचसी में रेडियोलाजिस्ट, जनरल सर्जन, बाल रोग और महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की जानी थी। लेकिन हिमालयन अस्पताल अपनी मनमानी पर उतारू है। कहा कि यदि एमओयू के अनुसार अस्तपाल में डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जाती है तो वह कल से अस्पताल प्रांगण में बेमियादी धरना शुरू करेंगे।

Conclusion:यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष जोशी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बेलेश्वर अस्पताल गए। वहां निरीक्षण करने पहुंची सीएमओ डा. मीनू रावत का घेराव कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया। कहा कि सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से जब सरकार ने अस्पताल को प्राईवेट पार्टनर को मोटी धनराशि देकर दिया है तो क्यों हिमालयन अस्तपाल जौलीग्रांट अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर आमादा है। एमओयू में 9 डाक्टरों की तैनाती की जानी थी लेकिन मार्च 2019 से संचालित अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट नहीं है। नतीजन गर्भवती महिलाओं की जांच और आपातकालीन स्थिति में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग और जनरल सर्जन भी तैनात नहीं है। आरोप लगाया कि दो ही डॉक्टर कार्यरत हैं। वह भी 15-15 दिन के लिए ही आते हंै। जिस पर सीएमओ डा. रावत ने कहा कि वह जौलीग्रांट अस्पताल प्रबंधन के साथ समीक्षा कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगी।

बाइट - यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष जोशी

रेडी टू पैकेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.