ETV Bharat / state

जिला अस्पताल बौराड़ी के पास साढ़े चार करोड़ में बनेगी पार्किंग - जिला अस्पताल बौराड़ी में वाहन पार्किंग निर्माण

प्रदेश सरकार ने जिला अस्पताल बौराड़ी में वाहन पार्किंग निर्माण की स्वीकृति दे दी है. चार करोड़ 47 लाख 28 हजार की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.

District Hospital Buradi
District Hospital Buradi
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:16 PM IST

टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी में वाहन पार्किंग निर्माण को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है. चार करोड़ 47 लाख 28 हजार की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इसमें से डीपीआर के सापेक्ष सरकार ने प्रथम किश्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि यानी 1 करोड़ 78 लाख 86 हजार रुपये निर्गत कर दिए हैं. अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बौराड़ी में वाहन पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगा.

टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने मास्टर प्लान के तहत नई टिहरी में जिला अस्पताल बौराड़ी और कोर्ट कंपाउड में पार्किंग कार्य को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल कराया था. बौराड़ी में बस अड्डे के पास पार्किंग बनकर तैयार है, लेकिन जिला अस्पताल में पार्किंग की स्वीकृति नहीं मिल पाई थी. गत वर्ष इस कार्य के लिए धनराशि निर्गत होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सभी घोषणाओं पर शासन द्वारा रोक लगा दी गई थी. अब शासन ने सीएम घोषणा में शामिल जिला अस्पताल बौराड़ी की पार्किंग की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी है.

कार्यदायी संस्था, उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण विभाग चंबा की ओर से 4 करोड़ 47 लाख 28 हजार रुपये की डीपीआर के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी गई है. पार्किंग बनने से जिला अस्पताल मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी. बीमारों, तीमारदारों के अलावा अन्य लोगों को वाहन खड़ा करने में सहूलियत होगी.

विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने बताया कि कोविड-19 के कारण पार्किंग कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है. पार्किंग बनने से वहां पर 60 से 75 वाहन पार्क किए जा सकेंगे. चुनाव में किया उनका एक और वादा पूरा हो गया है.

पढ़ें: चंपावत जिले के टनकपुर और बनबसा में 27 अप्रैल से एक सप्ताह का कर्फ्यू

पेयजल निगम निर्माण शाखा चंबा के ईई नवनीत कटारिया ने बताया कि 4.47 करोड़ के सापेक्ष 1.78 करोड़ रुपये मिल गए हैं. इस कार्य की निविदाएं आमंत्रित की हैं. निविदा सहित अन्य सभी औपचारिकताएं मई माह में पूरी हो जाएंगी. मई के अंतिम सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जाएगा. एक साल के भीतर पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी.

टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी में वाहन पार्किंग निर्माण को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है. चार करोड़ 47 लाख 28 हजार की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इसमें से डीपीआर के सापेक्ष सरकार ने प्रथम किश्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि यानी 1 करोड़ 78 लाख 86 हजार रुपये निर्गत कर दिए हैं. अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बौराड़ी में वाहन पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगा.

टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने मास्टर प्लान के तहत नई टिहरी में जिला अस्पताल बौराड़ी और कोर्ट कंपाउड में पार्किंग कार्य को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल कराया था. बौराड़ी में बस अड्डे के पास पार्किंग बनकर तैयार है, लेकिन जिला अस्पताल में पार्किंग की स्वीकृति नहीं मिल पाई थी. गत वर्ष इस कार्य के लिए धनराशि निर्गत होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सभी घोषणाओं पर शासन द्वारा रोक लगा दी गई थी. अब शासन ने सीएम घोषणा में शामिल जिला अस्पताल बौराड़ी की पार्किंग की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी है.

कार्यदायी संस्था, उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण विभाग चंबा की ओर से 4 करोड़ 47 लाख 28 हजार रुपये की डीपीआर के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी गई है. पार्किंग बनने से जिला अस्पताल मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी. बीमारों, तीमारदारों के अलावा अन्य लोगों को वाहन खड़ा करने में सहूलियत होगी.

विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने बताया कि कोविड-19 के कारण पार्किंग कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है. पार्किंग बनने से वहां पर 60 से 75 वाहन पार्क किए जा सकेंगे. चुनाव में किया उनका एक और वादा पूरा हो गया है.

पढ़ें: चंपावत जिले के टनकपुर और बनबसा में 27 अप्रैल से एक सप्ताह का कर्फ्यू

पेयजल निगम निर्माण शाखा चंबा के ईई नवनीत कटारिया ने बताया कि 4.47 करोड़ के सापेक्ष 1.78 करोड़ रुपये मिल गए हैं. इस कार्य की निविदाएं आमंत्रित की हैं. निविदा सहित अन्य सभी औपचारिकताएं मई माह में पूरी हो जाएंगी. मई के अंतिम सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जाएगा. एक साल के भीतर पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.