काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में युवकों की मौत के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पहला मामला पतरामपुर चौकी क्षेत्र का है. यहां मजदूर की पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गई. वहीं दूसरा मामला पूरनपुर क्षेत्र का है. यहां एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.
मजदूर के ऊपर गिरा पेड़: जानकारी के मुताबिक पतरामपुर चौकी क्षेत्र के रामनगर वन गांव में आज 4 सितंबर सुबह मजदूर के ऊपर पेड़ गिरने का मामला सामने आया है. पेड़ के नीचे दबकर मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- रामनगर में स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार भिड़ंत , एक युवक की मौत, 2 घायल
पुलिस ने बताया कि रामनगर वन गांव निवासी आदेश कुमार दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. सुबह वो लकड़ी ठेकेदार के साथ पेड़ काटने के काम पर गया था. बताया जा रहा है कि पेड़ कटान के दौरान ही एक पेड़ उसके ऊपर गिर गया. पेड़ के नीचे बुरी तरह दबने के कारण उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि अभीतक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
युवक ने दी जान: आत्महत्या का एक मामला पूरनपुर गांव का है. यहां 18 साल के युवक अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक अपने घर में अकेला था, तभी उसने ये कदम उठाया. पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि अभीतक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.