ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी फोरचुनर कार, एक की मौत - uttarakhand news in hindi

शादी समारोह में शामिल होने जा रही फोरचुनर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दौरान एक की मौत हो गई.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:39 PM IST

धनोल्टीः नगुन सुवाखोली मोटरमार्ग पर देहरादून से चिन्यालीसौड़ जा रही फोरचुनर कार नगुन के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें सवार चार लोग घायल हो गये. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया.

बता दें कि कार सवार देहरादून से उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ बारात में शामिल होने आ रहे थे. वहीं नगुन के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना करीब रात्रि 8 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों घायलों को खाई से निकालकर निजी वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया. जहां एक घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है. लोगों का कहना है कि 108 को मौके पर फोन किया गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला.

पढ़ेःधरने पर बैठे आयुष छात्र की तबीयत बिगड़ी, एंबुलेंस देर से आने पर अस्पताल में हंगामा

घायल हुए लोग

  1. दिनेश शामी पुत्र नरेन्द्र शामी( 31) दीपनगर देहरादून
  2. रोहित शर्मा पुत्र बच्चे लाल शर्मा( 35)दीपनगर देहरादून
  3. अमित ध्यानी

धनोल्टीः नगुन सुवाखोली मोटरमार्ग पर देहरादून से चिन्यालीसौड़ जा रही फोरचुनर कार नगुन के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें सवार चार लोग घायल हो गये. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया.

बता दें कि कार सवार देहरादून से उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ बारात में शामिल होने आ रहे थे. वहीं नगुन के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना करीब रात्रि 8 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों घायलों को खाई से निकालकर निजी वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया. जहां एक घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है. लोगों का कहना है कि 108 को मौके पर फोन किया गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला.

पढ़ेःधरने पर बैठे आयुष छात्र की तबीयत बिगड़ी, एंबुलेंस देर से आने पर अस्पताल में हंगामा

घायल हुए लोग

  1. दिनेश शामी पुत्र नरेन्द्र शामी( 31) दीपनगर देहरादून
  2. रोहित शर्मा पुत्र बच्चे लाल शर्मा( 35)दीपनगर देहरादून
  3. अमित ध्यानी
Intro:

स्लग- नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर कार खाई मे गिरी 1की मौत तीन घायल
Body:

ब्रेकिगं
धनोल्टी
स्लग- नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर कार खाई मे गिरी 1की मौत तीन घायल

नगुन- सुवाखोली मोटरमार्ग पर देहरादून से चिन्यालीसौड़ जा रही फारचुनर कार गैर( नगुन) के पास अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी जिसमें सवार चार लोग घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुँचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकालकर निजि वाहन से सी एच सी चिन्यालीसौड़ पहुँचाया जहां एक घायल को डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया
घटना करीब 8 बजे रात्रि की है बताया जा रहा है कि ये लोग शादी सामारोह मे शामिल होने देहरादून से चिन्यालीसौड़ आ रहे थे तीनो घायलो को हायर सेन्टर रैफर किया जा रहा है मामला टिहरी जनपद की कण्डीसौड़ तहसील का है



1- देवेन्द्र (मृतक)
2-दिनेश शामी पुत्र नरेन्द्र शामी( 31) दीपनगर देहरादून
3-रोहित शर्मा पुत्र बच्चे लाल शर्मा( 35)दीपनगर देहरादून
4-अमित ध्यानी Conclusion:देहरादून से उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ बारात मे शामिल होने आ रहे थे कार सवार
स्थानीय लोगों ने खाई से निकाल कर पहुँचाया अस्पताल
108को मौके से फोन कर नही मिला कोई रिस्पांस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.