ETV Bharat / state

सेब लेकर उत्तरकाशी से चंबा जा रहा वाहन टिहरी में दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत - One died in road accident in Tehri

पर्वतीय अंचलों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला टिहरी के कंडीसौड़ का है, जहां कनेर के समीप अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरा. चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

Tehri pickup accident
Tehri pickup accident
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 2:13 PM IST

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर कमांद के पास कुनेर में एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत राजस्व पुलिस क्षेत्र भल्डियाना के कुनेर के पास उत्तरकाशी से चंबा सेब लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन UK14CA3629 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना का पता तब लगा कि जब राहगीरों ने बन्दरों को सेब खाते हुए देखा. वाहन लगभग एक सौ मीटर गहरी खाई में ऐसे स्थान पर गिरा था, जो सड़क से दिखाई नहीं दे रहा था.

वहीं, मृकर पिकअप चालक की पहचान 35 वर्षीय रमेश प्रसाद (पुत्र राजेंद्र प्रसाद बडोनी, निवासी ग्राम भेटुड़ी, पो.- लामकोट, तहसील टिहरी) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर तहसीलदार किसन सिंह महंत, राजस्व निरीक्षक विजेन्द्र रमोला, प्रताप सिह भंडारी राजस्व उप-निरीक्षक जेपी जोशी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-गोली चलने की घटनाओं से दहल उठी राजधानी, दो गंभीर रूप से घायल

तहसीलदार ने बताया कि शव खाई से निकाल कर पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं.

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर कमांद के पास कुनेर में एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत राजस्व पुलिस क्षेत्र भल्डियाना के कुनेर के पास उत्तरकाशी से चंबा सेब लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन UK14CA3629 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना का पता तब लगा कि जब राहगीरों ने बन्दरों को सेब खाते हुए देखा. वाहन लगभग एक सौ मीटर गहरी खाई में ऐसे स्थान पर गिरा था, जो सड़क से दिखाई नहीं दे रहा था.

वहीं, मृकर पिकअप चालक की पहचान 35 वर्षीय रमेश प्रसाद (पुत्र राजेंद्र प्रसाद बडोनी, निवासी ग्राम भेटुड़ी, पो.- लामकोट, तहसील टिहरी) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर तहसीलदार किसन सिंह महंत, राजस्व निरीक्षक विजेन्द्र रमोला, प्रताप सिह भंडारी राजस्व उप-निरीक्षक जेपी जोशी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-गोली चलने की घटनाओं से दहल उठी राजधानी, दो गंभीर रूप से घायल

तहसीलदार ने बताया कि शव खाई से निकाल कर पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं.

Last Updated : Oct 23, 2021, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.