टिहरी: लम्बगांव से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को चंबा के चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, टिहरी के लमगांव से एक ही परिवार के 11 लोग मतदान करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. जिसकी वजह से गाड़ी पहाड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ेंः वायरल वीडियो: युवती ने मित्र पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, DG ने दिए जांच के आदेश
दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए चंबा भेजा. जहां पर सभी का उपचार किया जा रहा है. मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग ऋषिकेश के ढालवाला के रहने वाले हैं.
पढ़ेंः मोटर साइकिल सवार का कटा 13 हजार का चालान, 15 वाहनों पर की गई कार्रवाई
मृतका की शिनाख्त कविता बिष्ट पुत्री संतोष सिंह बिष्ट निवासी लम्बगाव के रुप में हुई है. जबकि घायलों के नाम कुंवर सिंह राणा (ड्राइवर), उजला देवी पत्नी कुंवर सिंह, महिपाल सिंह, दरवा देवी पत्नी महिपाल सिंह, कुमारी मनीषा पुत्री महिपाल सिंह, गणेश बिष्ट, चंद्रभागा देवी, भगवानी देवी, रजनी देवी और प्रियंका देवी हैं.