टिहरी:कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने और जनमानस को कोरोना महामारी से जागरूक करने के उद्देश्य से भाजपा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में प्रत्येक मंडल से 4-4 कार्यकर्ताओं को कोरोना बचाव से संबंधित प्रशिक्षण और एसओपी के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए. अब 20 से 31 अगस्त तक सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविर शुरू होंगे.
आज भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने शुभारंभ किया. उन्होंने कहा भाजपा राजनीति के साथ-साथ जिम्मेदार राजनीतिक दल की भूमिका अदा कर रही है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में पार्टी संगठन ने देशभर में बेहतर कार्य किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान शुरू किया गया है, जिसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर घर, परिवार के अलावा अपने आसपास के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव, बीमारी होने पर आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटरों में भर्ती कराने, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य जरूरी व्यवस्था कराने की जानकारी दी जा रही है.
पढ़ें- शरणार्थी बनने की आस में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर जुटे सैकड़ों अफगान नागरिक
शुक्रवार से मंडलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें प्रत्येक बूथ से दो-दो कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रदेश में कुल 11500 बूथों के 25 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है. प्रशिक्षण में एक्सपर्ट मेडिकल कार्यकर्ता, चिकित्सा विभाग से जुड़े भाजपा पदाधिकारियों ने जरूरी जानकारी दी गई.