ETV Bharat / state

ऋषिकेश हाई-वे के पेट्रोल पंप पर पांच दिनों से तेलापूर्ति ठप, चार धाम यात्रा की तैयारियों के दावों की पोल खुली - धनोल्टी न्यूज

ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे 94 पर कमांद रत्वाड़ी के पेट्रोल पंप पर पिछले पांच दिनों से तेलापूर्ति ठप है. तेल न मिलने के कारण बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र के सैकड़ों वाहन संचालकों को 30 से 50 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ का रूख करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

पांच दिनों से तेलापूर्ति ठप
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 2:52 AM IST

Updated : Apr 24, 2019, 7:13 AM IST

धनोल्टीः चार धाम यात्रा मार्ग पर आवश्यक नागरिक सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गईं हैं. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार और प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. सरकार की उदासीनता से यहां आने वाले यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. चार धाम यात्रा शुरू होने में बहुत कम समय बचा हुआ है, लेकिन ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे 94 पर कमांद रत्वाड़ी के पेट्रोल पंप में पिछले पांच दिनों से तेलापूर्ति ठप है.

हाईवे 94 पर कमांद रत्वाड़ी के पेट्रोल पंप पर पिछले पांच दिनों से तेल नहीं मिल रहा है.

तेल आपूर्ति को लेकर पंप संचालक कई तरह के बहाने बनाकर पल्ला झाड़ रहा है. तेल न मिलने के कारण बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र के सैकड़ों वाहन संचालकों को 30 से 50 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ का रूख करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

एनएच-94 पर कमांद के रत्वाड़ी में एचपी कंपनी का गंगोत्री फिलिंग स्टेशन है. जहां से चारधाम यात्रियों के अलावा कमांद, छाम, मैंडखाल, बंगियाल, रत्नौगाड़, अलेरू आदि क्षेत्र के वाहन तेल भरवाते हैं.

लोगों की शिकायत है कि पंप में अधिकांश समय तेल नहीं मिल पाता है. पिछले पांच दिनों से तो पंप बंद पड़ा हुआ है. जिससे चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व ही सरकार व प्रशासन की यात्रा तैयारियों के दावों की पोल खुल गई है. वहीं पम्प ऑपरेटर का कहना है कि मामले में प्रबंधक ही कुछ बता सकते हैं.

दूरभाष पर हुई बात पर इस बाबत डीएसओ मुकेश का कहना है कि पंप पर तेल न मिलना गंभीर बात है. इस मामले में क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है. चार धाम यात्रा मार्ग पर तो पंप संचालकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.


एनएच 9 4 पर स्थित इस पेट्रोल पंप पर क्षेत्र के कई गांव के वाहन संचालक व निजी वाहन संचालक निर्भर हैं. स्थानीय वाहन संचालकों के अलावा ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर प्रतिदिन चलने वाले कई वाहन भी इस पर आश्रित हैं.

यह भी पढ़ेंः पौराणिक रंभा नदी का अस्तिव खतरे में, पर्यावरण प्रेमियों ने मेयर से लगाई गुहार

इस बाबत जब पंप संचालक से पूछे जाने हेतु दूरभाष से संपर्क किया गया तो संचालक द्वारा या तो स्विच ऑफ या कॉल डायवर्ट मिली. मौखिक शिकायत के बाद क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया.

धनोल्टीः चार धाम यात्रा मार्ग पर आवश्यक नागरिक सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गईं हैं. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार और प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. सरकार की उदासीनता से यहां आने वाले यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. चार धाम यात्रा शुरू होने में बहुत कम समय बचा हुआ है, लेकिन ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे 94 पर कमांद रत्वाड़ी के पेट्रोल पंप में पिछले पांच दिनों से तेलापूर्ति ठप है.

हाईवे 94 पर कमांद रत्वाड़ी के पेट्रोल पंप पर पिछले पांच दिनों से तेल नहीं मिल रहा है.

तेल आपूर्ति को लेकर पंप संचालक कई तरह के बहाने बनाकर पल्ला झाड़ रहा है. तेल न मिलने के कारण बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र के सैकड़ों वाहन संचालकों को 30 से 50 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ का रूख करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

एनएच-94 पर कमांद के रत्वाड़ी में एचपी कंपनी का गंगोत्री फिलिंग स्टेशन है. जहां से चारधाम यात्रियों के अलावा कमांद, छाम, मैंडखाल, बंगियाल, रत्नौगाड़, अलेरू आदि क्षेत्र के वाहन तेल भरवाते हैं.

लोगों की शिकायत है कि पंप में अधिकांश समय तेल नहीं मिल पाता है. पिछले पांच दिनों से तो पंप बंद पड़ा हुआ है. जिससे चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व ही सरकार व प्रशासन की यात्रा तैयारियों के दावों की पोल खुल गई है. वहीं पम्प ऑपरेटर का कहना है कि मामले में प्रबंधक ही कुछ बता सकते हैं.

दूरभाष पर हुई बात पर इस बाबत डीएसओ मुकेश का कहना है कि पंप पर तेल न मिलना गंभीर बात है. इस मामले में क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है. चार धाम यात्रा मार्ग पर तो पंप संचालकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.


एनएच 9 4 पर स्थित इस पेट्रोल पंप पर क्षेत्र के कई गांव के वाहन संचालक व निजी वाहन संचालक निर्भर हैं. स्थानीय वाहन संचालकों के अलावा ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर प्रतिदिन चलने वाले कई वाहन भी इस पर आश्रित हैं.

यह भी पढ़ेंः पौराणिक रंभा नदी का अस्तिव खतरे में, पर्यावरण प्रेमियों ने मेयर से लगाई गुहार

इस बाबत जब पंप संचालक से पूछे जाने हेतु दूरभाष से संपर्क किया गया तो संचालक द्वारा या तो स्विच ऑफ या कॉल डायवर्ट मिली. मौखिक शिकायत के बाद क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया.

Intro:चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार व प्रशासन के दावे हो रहे फेल

दूरभाष पर मामले को लेकर हुई बात पर डीएसओ टिहरी ने पंप संचालक से मांगा जवाबBody:धनोल्टी (टिहरी)

स्लग-चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सरकार व प्रशासन के दावे खोखले हो रहे है साबित

एंकर -चारधाम यात्रा मार्ग पर आवश्यक नागरिक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने वाले सरकार व प्रशासन की दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे है चारधाम यात्र शुरू होने में बहुत कम समय बचा हुआ है। लेकिन ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे 94 पर कमांद रत्वाड़ी के पेट्रोल पंप में पिछले पाँच दिनों से तेलापूर्ति ठप्प है। तेल आपूर्ति को लेकर पंप संचालक कई तरह के बहाने बनाकर पल्ला झाड़ रहा है। तेल न मिलने के कारण बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र के सैकडों वाहन संचालकों को 30 से 50 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ का रूख करने को मजबूर होना पड़ रहा है
एनएच-94 पर कमांद के रत्वाड़ी में एचपी कंपनी का गंगोत्री फिलिंग स्टेशन है। जहां से चारधाम यात्रियों के अलावा कमांद, छाम, मैंडखाल, बंगियाल, रत्नौगाड़, अलेरू आदि क्षेत्र के वाहन तेल भरवाते हैं। लोगों की शिकायत है कि पंप में अधिकांश समय तेल नहीं मिल पाता है। पिछले पाँच दिनों से तो पंप बंद पड़ा हुआ है। जिससे चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व ही सरकार व प्रशासन की यात्रा तैयारियों के दावो की पोल खुल गई है। वही पम्प ऑपरेटर का कहना है कि मामले में प्रबंधक ही कुछ बता सकते हैं।
दूरभाष पर हुई बात पर इस बाबत डीएसओ मुकेश का कहना है कि पंप पर तेल न मिलना गंभीर बात है। मामले में क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। चारधाम यात्रा मार्ग पर तो पंप संचालकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अनियमितता पाए जाने पर लाईसेंस निरस्त किया जाएगा।


बाईट
1-अरबिन्द भण्डारी
2-बीरबल Conclusion:एनएच 9 4 पर स्थित इस पेट्रोल पंप पर क्षेत्र के कई गांव के वाहन संचालक व निजी वाहन संचालक निर्भर है

स्थानीय वाहन संचालकों के अलावा ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर प्रतिदिन चलने वाले कई वाहन भी इस पर निर्भर है

इस बाबत जब पंप संचालक से पूछे जाने हेतु दूरभाष से संपर्क किया गया तो संचालक के द्वारा या तो स्विच ऑफ या कॉल डायवर्ट मिली

मौखिक शिकायत के बाद क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने भी जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला
Last Updated : Apr 24, 2019, 7:13 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.