टिहरी: छात्र संघ चुनाव की मांग (student union election demand) को लेकर पीजी कॉलेज नई टिहरी (PG College New Tehri) के छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) का पुतला फूंका और कॉलेज की छत पर चढ़ गए. छात्रों के छत पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने छात्रों को किसी तरह शांत कर छत से नीचे उतारा.
पीजी कॉलेज नई टिहरी के छात्र संगठन लक्ष्य के छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका. छात्र संगठन लक्ष्य के अध्यक्ष राहुल बुटोला ने कहा एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रसंघ चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पीजी कॉलेज नई टिहरी में छात्रसंघ चुनाव (student union election in pg college new tehri) नहीं कराए गए हैं. छात्र हितों के लिये छात्रसंघ चुनाव बेहद जरूरी हैं.
ये भी पढ़ें: अस्पतालों में दूर होगी मेडिकल स्टाफ और दवाइयों की कमी, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने दिए निर्देश
कई बार छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की, लेकिन अभी तक छात्रसंघ चुनाव कराने की तिथि घोषित नहीं की गई है. अब छात्रों के पास आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं है. वहीं, अपनी मांग पूरी नहीं होने से नाराज जीशान, युवराज, मन्नू , स्वीटी राणा, सौरभ पंवार, अभिजीत, राहुल और कृष्णा पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गए और धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों के छत पर चढ़ने की खबर से कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
नई टिहरी कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी फोर्स सहित कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने छात्रों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र छत से नीचे नहीं उतरे. उसके बाद नायब तहसील धर्मवीर कॉलेज पहुंचे और छात्रों को समझाया. जिसके बाद छात्र छत से नीचे उतरे.
छात्र नेता राहुल बुटोला ने कहा एक सप्ताह का समय हमने कॉलेज प्रशासन को दिया है. अगर एक सप्ताह में चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाएगी तो छात्र फिर से आंदोलन करेंगे. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपीसी भंडारी ने कहा छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए विवि स्तर से फैसला होना है. छात्रों की मांगों के संबंध में विवि को अवगत करा दिया जाएगा.