टिहरी: जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रविवार शाम विधिवत चार्ज संभाल लिया. डीएम ने आते ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी भी ली. बता दें, इससे पहले मंगेश घिल्डियाल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी थे.
बता दें, डीएम मंगेश घिल्डियाल रविवार शाम टिहरी कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोषागार में विधिवत चार्ज संभाला और अधिकारियों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव अभियान की जानकारी ली. मंगेश घिल्डियाल ने अपने तेज तर्रार स्वभाव के चलते अधिकारियों से कोरना संक्रमण से निपटने की पहल पर कार्य में तेजी से लाने के लिए निर्देश दिए.