ऋषिकेश: टिहरी गढ़वाल की नरेंद्र नगर थाना पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता मिली है. नरेंद्र नगर पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर फकोट में खड़े एक ट्रक से शराब की 115 पेटी बरामद की है. पुलिस ने मुताबिक, बरामद शराब की कीमत साढ़े 8 लाख रुपये है और शराब को चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही थी.
नरेंद्र नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर फकोट में खड़े एक ट्रक से 115 पेटी शराब पुलिस ने पकड़ी है. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. ट्रक के ड्राइवर ने शराब से संबंधित कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखाए. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ शराब की अवैध तस्करी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ट्रक को भी कब्जे में लेकर पुलिस ने सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः खटीमा: आबकारी विभाग की टीम ने 10 हजार लीटर कच्ची शराब नष्ट की
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि शराब की कीमत लगभग साढ़े 8 लाख रुपए है. मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है. ट्रक ड्राइवर की पहचान मनोज कुमार निवासी ढालवाला मुनिकीरेती के रूप में हुई है. शराब ट्रक में कहां से भरी गई और कहां सप्लाई की जानी थी. इस संबंध में ट्रक ड्राइवर से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ट्रक ड्राइवर को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा.
2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामदः उत्तरकाशी में धरासू पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान धरासू बैंड के पीछे मरगांव जाने वाली रोड के पास रुटीन चेकिंग के दौरान सुनील नौटियाल पुत्र कैलाश प्रसाद निवासी तिलपड़ से वाहन संख्या UA 13-1006 से 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है शराब चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी.
डोईवाला में पकड़ी 55 पेटी शराबः डोईवाला कोतवाली पुलिस और एसओजी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. डोईवाला कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपी देहरादून का रहने वाला है. पुलिस और एसओजी की टीम ने देहरादून की ओर से आते हुए दुधली तिराहा डोईवाला पर चेकिंग के दौरान 55 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है. यह शराब छोटा हाथी गाड़ी से लाई जा रही थी.