नरेंद्रनगर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का असर गरीब और मजदूरों पर देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए आज नरेंद्रनगर में अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार ने 70 परिवारों को राशन वितरित किया. साथ ही क्षेत्र के एसडीआरएफ टीम ने जनता को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा.
नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर जो लोग छोटे-मोटे व्यवसाय कर अपना जीवन बसर करते थे इन लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. इन सभी समस्याओं को सबको साथ मिलकर दूर करना है. उन्होंने लोगों को भी आगे आकर मदद करने की अपील की है. वहीं प्रशासन द्वारा भी मजदूरी करने वाले लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है.
पढ़ें: EMI को लेकर रहें सावधान, नहीं तो होंगे साइबर क्राइम के शिकार
राजेंद्र विक्रम सिंह पवार का कहना है कि जो लोग थोड़ा बहुत आजीविका कमा कर अपना जीवन बसर करते थे अब उन लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनको देखते हुए उन्होंने उनकी सूची बनाकर उनको आज राशन वितरित किया. उनके द्वारा सभी प्रकार की खाद्य सामग्री और मास्क भी लोगों को वितरित किए गए हैं.