टिहरी: शनिवार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विभागीय कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. इसी बीच सांसद ने दूरसंचार भारत संचार निगम लिमिटेड अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए टेलीकॉम एडवायजरी कमेटी (टीएसी) की बैठक समय अंदर न होने पर नाराजगी व्यक्त की. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
सभी विभाग समन्वय बनाकर करें कार्य: टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करने में जिले को दूसरा स्थान मिलने पर खुशी जताई. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई दी. उन्होंने कहा जनपद में विभागों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है. आगे भी सकारात्मक सोच के साथ जनपद के विकास में सभी विभागों को आपसी समन्वय से और बेहत्तर कार्य करना है.
लाभार्थियों को जागरूक करने के निर्देश: बैठक में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि लाभार्थियों को जिन योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाता है उसके बारे में उनको जागरूक करें, ताकि वे अन्य लोगों को भी अवगत करा सकें. उन्होंने कहा समिति के सदस्यों द्वारा जो समस्याएं रखी गई हैं, संबंधित अधिकारी उनका जल्द समाधान करें.
स्वास्थ्य विभाग में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही: सांसद ने जिला अस्पताल बौराड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं एवं डायलिसिस यूनिट के संचालन की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है, इसलिए इसमें कहीं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बैठक में सीएमओ मनु जैन ने बताया अस्पताल में मैन पॉवर की कमी होने के बावजूद अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. डायलिसिस यूनिट के संचालन के लिए एक सप्ताह पूर्व ही प्रस्ताव भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: टिहरी सांसद ने अधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, विकासकार्यों की भी की समीक्षा
बैठक में अधिकारियों को दिलाई गई शपथ:बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपस्थित समिति के सदस्यों और विभागीय अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ‘‘स्वच्छता शपथ‘‘ और आगामी लोकसभा चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर ‘‘मतदाता जागरूकता शपथ‘‘ दिलाई. इसके अलावा डीएम ने समिति के सदस्यों की मांग पर सभी विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत त्रुटियों के सुधारीकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: MP Mala Rajya Laxmi Shah: महिलाओं के उत्थान पर टिहरी सांसद ने कही ये बात, देखिए इंटरव्यू