टिहरी: क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. टिहरी में विकास की दृष्टि से अनेक योजनाएं प्रस्तावित हैं. यह कहना है विधायक धन सिंह नेगी का. वे जिला मुख्यालय वन चेतना केंद्र में प्रेसवार्ता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उनके 3 साल के कार्यकाल में टिहरी विधानसभा के गांव-गांव में विकास पहुंचाने का काम किया गया है. उन्होंने दावा किया कि 15 साल से टिहरी विधानसभा में जो विकास कार्य नहीं हुए थे, वे अब पूरे किए जा रहे हैं.
उनके द्वारा गांव- गांव जाकर जनता की समस्या सुनी गईं. समस्याओं का निस्तारण जनसंवाद के माध्यम से किया जा रहा है. सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के लिए 1,200 करोड़ स्वीकृत कराया गया. 300 करोड़ से ऊपर पेयजल योजनाओं की स्वीकृतियां मिली हैं. भारत सरकार से 50 बेड का आयुष हॉस्पिटल मिला है.
यह भी पढ़ें-13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना में भूमि बन रही बाधा, अब सिर्फ पांच जिलों पर ही फोकस
इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी सरकार के और भी कई विकास कार्य गिनाए. साथ ही विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि आने वाले दो साल के भीतर गांव-गांव तक विकास पहुंचाएंगे.