टिहरी: लम्बगांव बाजार के प्रतापनगर रोड स्थित रावत मिस्त्री के वर्क शॉप में रिपेयरिंग के लिए खड़ी बाइक को शरारती तत्वों ने आग लगा दी. पुलिस ने देर रात बाजार में गश्त के दौरान बाइक जलाने की सूचना मिली थी. हालांकि, वह जब तक मौके पर पहुंचे तब तक बाइक पूरी जलकर खाक हो चुकी थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने पास खड़ी अन्य बाइक वहां से हटाया और अपने साथ थाने ले आई.
बता दें कि, लम्बगांव बाजार के प्रतापनगर रोड स्थित रावत मिस्त्री के वर्क शॉप में पर कंडियालगांव निवासी ठेकेदार रविंद्र पंवार के साथ टिप्पर पर ड्राइविंग करने वाले नेपाली मूल के व्यक्ति साहिल ने अपनी बाइक रिपेयरिंग के लिए दी थी, जो रावत मिस्त्री ने रिपेयरिंग व सर्वेश आदि करके अपने वर्क शॉप के बाहर ही खड़ी कर रखी थी. लेकिन देर रात 12:00 बजे कुछ शरारती तत्वों ने वर्क शॉप के बाहर खड़ी बाइक को वहां से 30 मीटर आगे प्रतापनगर रोड पर ले जाकर आग लगा दी. पुलिस के जवानों ने रात्रि गश्त में बाजार में बाइक को जलता हुआ देखा और मौके पर पहुंची. काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस बाइक को नहीं बचा पाई.
बता दें कि, इससे पहले भी भदूरा पट्टी के खिट्टा बैंड पर पोखरियाल गांव निवासी जयवीर पोखरियाल की नई बाइक आग के हवाले कर दी थी और उसके बाद गलियाखेत में जसपुर निवासी विजय रावत की बाइक को आग के हवाले किया गया था और अब लम्बगांव बाजार में पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर आग के हवाले कर दी. तीनों आगजनी की घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
पढ़ें: उत्तरकाशी: लकड़ी के भवन में लगी भयानक आग, पांच परिवार बेघर
लम्बगांव सीओ महिपाल सिंह रावत ने कहा कि मामले में जो भी अपराधी पाया जाएगा, उससे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.