ETV Bharat / state

टिहरी: शरारती तत्वों ने वर्क शॉप में खड़ी बाइक को किया आग के हवाले - tehri news

लम्बगांव बाजार के प्रतापनगर रोड स्थित रावत मिस्त्री के वर्क शॉप में रिपेयरिंग के लिए खड़ी बाइक को शरारती तत्वों ने आग लगाकर जला दी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

bike
bike
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 1:43 PM IST

टिहरी: लम्बगांव बाजार के प्रतापनगर रोड स्थित रावत मिस्त्री के वर्क शॉप में रिपेयरिंग के लिए खड़ी बाइक को शरारती तत्वों ने आग लगा दी. पुलिस ने देर रात बाजार में गश्त के दौरान बाइक जलाने की सूचना मिली थी. हालांकि, वह जब तक मौके पर पहुंचे तब तक बाइक पूरी जलकर खाक हो चुकी थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने पास खड़ी अन्य बाइक वहां से हटाया और अपने साथ थाने ले आई.

बता दें कि, लम्बगांव बाजार के प्रतापनगर रोड स्थित रावत मिस्त्री के वर्क शॉप में पर कंडियालगांव निवासी ठेकेदार रविंद्र पंवार के साथ टिप्पर पर ड्राइविंग करने वाले नेपाली मूल के व्यक्ति साहिल ने अपनी बाइक रिपेयरिंग के लिए दी थी, जो रावत मिस्त्री ने रिपेयरिंग व सर्वेश आदि करके अपने वर्क शॉप के बाहर ही खड़ी कर रखी थी. लेकिन देर रात 12:00 बजे कुछ शरारती तत्वों ने वर्क शॉप के बाहर खड़ी बाइक को वहां से 30 मीटर आगे प्रतापनगर रोड पर ले जाकर आग लगा दी. पुलिस के जवानों ने रात्रि गश्त में बाजार में बाइक को जलता हुआ देखा और मौके पर पहुंची. काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस बाइक को नहीं बचा पाई.

शरारती तत्वों ने वर्क शॉप में खड़ी बाइक को किया आग के हवाले.

बता दें कि, इससे पहले भी भदूरा पट्टी के खिट्टा बैंड पर पोखरियाल गांव निवासी जयवीर पोखरियाल की नई बाइक आग के हवाले कर दी थी और उसके बाद गलियाखेत में जसपुर निवासी विजय रावत की बाइक को आग के हवाले किया गया था और अब लम्बगांव बाजार में पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर आग के हवाले कर दी. तीनों आगजनी की घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

पढ़ें: उत्तरकाशी: लकड़ी के भवन में लगी भयानक आग, पांच परिवार बेघर

लम्बगांव सीओ महिपाल सिंह रावत ने कहा कि मामले में जो भी अपराधी पाया जाएगा, उससे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

टिहरी: लम्बगांव बाजार के प्रतापनगर रोड स्थित रावत मिस्त्री के वर्क शॉप में रिपेयरिंग के लिए खड़ी बाइक को शरारती तत्वों ने आग लगा दी. पुलिस ने देर रात बाजार में गश्त के दौरान बाइक जलाने की सूचना मिली थी. हालांकि, वह जब तक मौके पर पहुंचे तब तक बाइक पूरी जलकर खाक हो चुकी थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने पास खड़ी अन्य बाइक वहां से हटाया और अपने साथ थाने ले आई.

बता दें कि, लम्बगांव बाजार के प्रतापनगर रोड स्थित रावत मिस्त्री के वर्क शॉप में पर कंडियालगांव निवासी ठेकेदार रविंद्र पंवार के साथ टिप्पर पर ड्राइविंग करने वाले नेपाली मूल के व्यक्ति साहिल ने अपनी बाइक रिपेयरिंग के लिए दी थी, जो रावत मिस्त्री ने रिपेयरिंग व सर्वेश आदि करके अपने वर्क शॉप के बाहर ही खड़ी कर रखी थी. लेकिन देर रात 12:00 बजे कुछ शरारती तत्वों ने वर्क शॉप के बाहर खड़ी बाइक को वहां से 30 मीटर आगे प्रतापनगर रोड पर ले जाकर आग लगा दी. पुलिस के जवानों ने रात्रि गश्त में बाजार में बाइक को जलता हुआ देखा और मौके पर पहुंची. काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस बाइक को नहीं बचा पाई.

शरारती तत्वों ने वर्क शॉप में खड़ी बाइक को किया आग के हवाले.

बता दें कि, इससे पहले भी भदूरा पट्टी के खिट्टा बैंड पर पोखरियाल गांव निवासी जयवीर पोखरियाल की नई बाइक आग के हवाले कर दी थी और उसके बाद गलियाखेत में जसपुर निवासी विजय रावत की बाइक को आग के हवाले किया गया था और अब लम्बगांव बाजार में पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर आग के हवाले कर दी. तीनों आगजनी की घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

पढ़ें: उत्तरकाशी: लकड़ी के भवन में लगी भयानक आग, पांच परिवार बेघर

लम्बगांव सीओ महिपाल सिंह रावत ने कहा कि मामले में जो भी अपराधी पाया जाएगा, उससे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

Last Updated : Oct 11, 2021, 1:43 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

tehri news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.