ETV Bharat / state

टिहरी: रेखा आर्य ने साझा किया पीएम मोदी के फैसलों का रिपोर्ट कार्ड - टिहरी न्यूज

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने टिहरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक लिए गए फैसलों का रिपोर्ट कार्ड साझा किया. रेखा आर्य ने पीएम द्वारा लिए गए फैसलों को ऐतिहासिक बताया.

tehri
टिहरी पहुंची महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:11 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने टिहरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके दूसरे कार्यकाल में लिए ऐतिहासिक फैसलों को साझा किया.

रेखा आर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 1 साल के भीतर ऐसे मुद्दों को सुलझाया जो कि दशकों से लंबित थे. वो चाहे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना हो या फिर तीन तलाक का मुद्दा. उन्होंने पीएम मोदी के एक देश एक ध्वज, अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा और गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण जैसे पहलुओं पर लिए गए निर्णयों को महत्वपूर्ण करार दिया.

टिहरी पहुंची महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री

ये भी पढ़ें: श्रीकोट-कोटी मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, चालक की मौत

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के चलते आपातकाल के दौरान देश में कम्युनिटी स्प्रेड होने से बचाया. पीएम ने लॉकडाउन के समय अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया. पीएम ने उज्जवला गैस कनेक्शन के पात्रों को 3 महीने की रिफिल और किसानों के जनधन खातों में पांच सौ रुपए किसान सम्मान निधि ट्रांसफर की. वहीं, भाजपा की उपलब्धियों को आवाम तक पहुंचाने का बीड़ा देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने उठाया.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में ऐसे मनाया गया 'विश्व पर्यावरण दिवस', वृक्षारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प

वहीं, राज्य मंत्री रेखा आर्य का कहना, है कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत बीस लाख करोड़ का बजट हर क्षेत्र को गति प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, उत्तराखंड में पर्यटन को लेकर गंभीर है, जब तक कोरोना महामारी का खतरा टल नहीं जाता तब तक पर्यटन नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि मेरे विभाग में अभी तक जो कुछ भी गलत हो रहा था उसके खिलाफ जांच बिठाने के निर्देश दिए गए हैं. जिस अधिकारी के खिलाफ जांच बिठाई है संभवत: उसका निर्णय सोमवार तक आ जाएगा.

टिहरी: उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने टिहरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके दूसरे कार्यकाल में लिए ऐतिहासिक फैसलों को साझा किया.

रेखा आर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 1 साल के भीतर ऐसे मुद्दों को सुलझाया जो कि दशकों से लंबित थे. वो चाहे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना हो या फिर तीन तलाक का मुद्दा. उन्होंने पीएम मोदी के एक देश एक ध्वज, अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा और गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण जैसे पहलुओं पर लिए गए निर्णयों को महत्वपूर्ण करार दिया.

टिहरी पहुंची महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री

ये भी पढ़ें: श्रीकोट-कोटी मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, चालक की मौत

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के चलते आपातकाल के दौरान देश में कम्युनिटी स्प्रेड होने से बचाया. पीएम ने लॉकडाउन के समय अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया. पीएम ने उज्जवला गैस कनेक्शन के पात्रों को 3 महीने की रिफिल और किसानों के जनधन खातों में पांच सौ रुपए किसान सम्मान निधि ट्रांसफर की. वहीं, भाजपा की उपलब्धियों को आवाम तक पहुंचाने का बीड़ा देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने उठाया.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में ऐसे मनाया गया 'विश्व पर्यावरण दिवस', वृक्षारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प

वहीं, राज्य मंत्री रेखा आर्य का कहना, है कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत बीस लाख करोड़ का बजट हर क्षेत्र को गति प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, उत्तराखंड में पर्यटन को लेकर गंभीर है, जब तक कोरोना महामारी का खतरा टल नहीं जाता तब तक पर्यटन नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि मेरे विभाग में अभी तक जो कुछ भी गलत हो रहा था उसके खिलाफ जांच बिठाने के निर्देश दिए गए हैं. जिस अधिकारी के खिलाफ जांच बिठाई है संभवत: उसका निर्णय सोमवार तक आ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.