ETV Bharat / state

राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक, दो सड़कों की जांच के दिए आदेश - दो सड़कों को लेकर जांच के आदेश दिए

समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं किया जाएगी.

review meeting
अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मंत्री
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:09 PM IST

टिहरी: जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत शुक्रवार को टिहरी पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि वे जिला योजना के अंतर्गत संचालित और गतिमान कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पूरा करें. साथ ही जिला योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.

इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग की 23 करोड़ की लागत से बनी 70 किमी लंबी घनसाली-कोटि-अखोडी-मूल गढ़ रिंग रोड और विधानसभा धनौल्टी के अंतर्गत लोनिवि के भदरीघाड़-बनचुरा मोटर मार्ग की जांच के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं.

राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक.

पढ़ें- टिहरी पहुंचे प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, कहा- दुग्ध संघ और सहकारिता में हुए घोटाले की होगी जांच

वहीं, जाख-डोबरा मोटरमार्ग को प्राथमिकता के आधार पर गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके अलावा टिहरी डैम टॉप से वाहनों की आवाजाही रात्रि 10 बजे तक जारी रखने के लिए जिलाधिकारी को टीएचडीसी और सीआईएसएफ को पत्र भेजने के निर्देश दिए है. ताकि स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

मंत्री रावत ने सीएमओ को पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे जिला चिकित्सालय बोराड़ी, घनसाली और देवप्रयाग में अनुबंधों के साथ बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मंत्री रावत ने कहा कि स्वरोजगार योजना के तहत अब तक जनपद में 2000 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. वहीं, 3000 किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जा चुका है.

टिहरी: जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत शुक्रवार को टिहरी पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि वे जिला योजना के अंतर्गत संचालित और गतिमान कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पूरा करें. साथ ही जिला योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.

इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग की 23 करोड़ की लागत से बनी 70 किमी लंबी घनसाली-कोटि-अखोडी-मूल गढ़ रिंग रोड और विधानसभा धनौल्टी के अंतर्गत लोनिवि के भदरीघाड़-बनचुरा मोटर मार्ग की जांच के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं.

राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक.

पढ़ें- टिहरी पहुंचे प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, कहा- दुग्ध संघ और सहकारिता में हुए घोटाले की होगी जांच

वहीं, जाख-डोबरा मोटरमार्ग को प्राथमिकता के आधार पर गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके अलावा टिहरी डैम टॉप से वाहनों की आवाजाही रात्रि 10 बजे तक जारी रखने के लिए जिलाधिकारी को टीएचडीसी और सीआईएसएफ को पत्र भेजने के निर्देश दिए है. ताकि स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

मंत्री रावत ने सीएमओ को पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे जिला चिकित्सालय बोराड़ी, घनसाली और देवप्रयाग में अनुबंधों के साथ बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मंत्री रावत ने कहा कि स्वरोजगार योजना के तहत अब तक जनपद में 2000 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. वहीं, 3000 किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.