प्रतापनगर: जहां एक ओर उत्तराखंड सरकार प्रवासी उत्तराखंडियों की घर वापसी करा रहे हैं. तो इसी बीच शनिवार रात गुजरात के सूरत शहर से देहरादून पहुंचे प्रवासियों ने सरकार पर झूठे दावे करना का आरोप लगाया है. प्रवासियों का कहना है कि घर वापसी के चलते उन्होंने दो लाख में गाड़ी बुक कर देहरादून आए. उन्होंने कहा की उत्तराखंड सरकार ने उन्हें देहरादून से नई टिहरी व नई टिहरी से लंबगांव तक पहुंचाने का काम किया. इस दौरान उन्हीं लोगों ने लंबगांव से घर तक का किराया खुद दिया. उनका कहना है कि सरकार बस आधे-अधूरे काम कर रही है.
पढ़ें: SP के निर्देश पर बार्डर सील, प्रवासियों की हो रही जांच
55 प्रवासी उत्तराखंडी शनिवार रात गुजरात के सूरत शहर से दो लाख की गाड़ी बुक कर देहरादून पहुंचे. उनका कहना है कि सरकार दावा कर रही है कि ट्रेन और बसों की व्यवस्था उनके द्वारा घरों को लाने का काम बिना टिकट बिना किराए के किया जा रहा है. जबकि, ये सारे दावे झूठे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के वादे और दावे दोनों खोखले हैं.