ETV Bharat / state

LED की रोशनी से चमका स्वरोजगार, 10 हजार बल्ब बेच चुके दो प्रवासी युवा - tehri youth manufacturing 10000 bulbs per day

चम्बा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मानदा मखलोगी के 2 प्रवासी युवक लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस आए थे. इस दौरान दोनों ने यूट्यूब पर LED बल्ब बनाना सीखा. इसके बाद उन्होंने खुद निर्माण शुरू किया और 10 हजार से ज्यादा LED बल्ब बेच चुके हैं.

tehri
LED बल्ब बना कर रोजगार से जुड़े प्रवासी युवक
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:10 AM IST

टिहरी: चम्बा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानदा मखलोगी के 2 प्रवासी युवक एक होटल में काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने घर लौट आए थे. इस दौरान दोनों ने यूट्यूब से LED बल्ब बनाना सीखा. अब दोनों प्रवासी युवक LED बल्ब बना कर स्वरोजगार से जुड़ गए हैं.

टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मानदा मखलोगी के 2 प्रवासी युवक प्रवीण बिष्ट और विकास बिष्ट इन दिनों LED बल्ब बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब वो गांव वापस लौटे थे, तब उनका रोजगार चला गया था. इस दौरान दोनों ने यूट्यूब पर LED बल्ब बनाना सीखा. वर्तमान में दोनों LED बल्ब का निर्माण कर स्वरोजगार से जुड़ गए हैं. साथ ही उनको अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है.

LED बल्ब बना कर रोजगार से जुड़े प्रवासी युवक

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म का आरोपी फौजी पहुंचा कोर्ट, अदालत ने दिया ये आदेश

युवाओं ने बताया कि इस काम से उनको काफी फायदा मिल रहा है. अब तक वो 10,000 बल्ब बेच चुके हैं. उनका कहना है कि अगर प्रदेश सरकार से उन्हें कुछ मदद मिल जाए, तो इस काम को वो बड़े पैमाने पर करना चाहेंगे. साथ ही इस काम से अन्य लोगों को भी जोड़ेंगे, जिससे लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि सरकार को इन युवकों की मदद करनी चाहिए. अगर सरकार इनको प्रोत्साहित करती है, तो क्षेत्र का विकास अतिशीघ्र होगा.

टिहरी: चम्बा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानदा मखलोगी के 2 प्रवासी युवक एक होटल में काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने घर लौट आए थे. इस दौरान दोनों ने यूट्यूब से LED बल्ब बनाना सीखा. अब दोनों प्रवासी युवक LED बल्ब बना कर स्वरोजगार से जुड़ गए हैं.

टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मानदा मखलोगी के 2 प्रवासी युवक प्रवीण बिष्ट और विकास बिष्ट इन दिनों LED बल्ब बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब वो गांव वापस लौटे थे, तब उनका रोजगार चला गया था. इस दौरान दोनों ने यूट्यूब पर LED बल्ब बनाना सीखा. वर्तमान में दोनों LED बल्ब का निर्माण कर स्वरोजगार से जुड़ गए हैं. साथ ही उनको अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है.

LED बल्ब बना कर रोजगार से जुड़े प्रवासी युवक

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म का आरोपी फौजी पहुंचा कोर्ट, अदालत ने दिया ये आदेश

युवाओं ने बताया कि इस काम से उनको काफी फायदा मिल रहा है. अब तक वो 10,000 बल्ब बेच चुके हैं. उनका कहना है कि अगर प्रदेश सरकार से उन्हें कुछ मदद मिल जाए, तो इस काम को वो बड़े पैमाने पर करना चाहेंगे. साथ ही इस काम से अन्य लोगों को भी जोड़ेंगे, जिससे लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि सरकार को इन युवकों की मदद करनी चाहिए. अगर सरकार इनको प्रोत्साहित करती है, तो क्षेत्र का विकास अतिशीघ्र होगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.