ETV Bharat / state

ईको पार्क समिति के सदस्यों ने प्रमुख वन संरक्षक के सामने रखी समस्याएं, निस्तारण का मिला भरोसा

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 2:36 PM IST

प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल के धनौल्टी पहुंचने पर ईको पार्क समिति (Dhanaulti Eco Park Committee) के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक (Chief Conservator of Forest Vinod Kumar Singhal) और ईको पार्क समिति सदस्यों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Dhanaulti
ईको पार्क समिति के सदस्यों ने प्रमुख वन संरक्षक के सामने रखी समस्याएं

धनौल्टी: प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल के धनौल्टी पहुंचने पर ईको पार्क समिति (Dhanaulti Eco Park Committee) के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ईको पार्क समिति के सदस्यों ने प्रमुख वन संरक्षक को पार्क की विभिन्न समस्याओं के संबंध में अवगत कराया. ईको पार्क समिति सचिव मनोज उनियाल ने ईको पार्क, ईको हट आदि में समिति को आ रही विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र प्रमुख संरक्षक को सौंपा.

गौर हो कि बीते दिन मुख्य वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल धनौल्टी पहुंचे, जहां ईको पार्क समिति (Dhanaulti Eco Park Committee) के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक (Chief Conservator of Forest Vinod Kumar Singhal) और ईको पार्क समिति सदस्यों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने समिति की सभी मांगों पर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया.
पढ़ें-ट्रांसफर रुकवाने के 'मिशन' में जुटे वन विभाग के कई अफसर, मंत्री बोले- दबाव में नहीं आऊंगा

इस मौके पर वन संरक्षक यमुना वृत्त विनय कुमार भार्गव, डीएफओ मसूरी आशुतोष सिंह, डीएफओ टिहरी बीके सिंह, एसडीओ मसूरी सुभाष वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज अनूप राणा, ईको पार्क सचिव मनोज उनियाल, कुलदीप नेगी, वन दारोगा प्रमोद बंगवाल, वन आरक्षी मनवीर पंवार, अमित कैंतुरा, धीरज उनियाल, सोनू गौड़, सुरेश बेलवाल, ज्योति बेलवाल, जसपाल बेलवाल, सोबन राणा आदि वन विभाग के कर्मचारी गण ईको पार्क समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

धनौल्टी: प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल के धनौल्टी पहुंचने पर ईको पार्क समिति (Dhanaulti Eco Park Committee) के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ईको पार्क समिति के सदस्यों ने प्रमुख वन संरक्षक को पार्क की विभिन्न समस्याओं के संबंध में अवगत कराया. ईको पार्क समिति सचिव मनोज उनियाल ने ईको पार्क, ईको हट आदि में समिति को आ रही विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र प्रमुख संरक्षक को सौंपा.

गौर हो कि बीते दिन मुख्य वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल धनौल्टी पहुंचे, जहां ईको पार्क समिति (Dhanaulti Eco Park Committee) के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक (Chief Conservator of Forest Vinod Kumar Singhal) और ईको पार्क समिति सदस्यों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने समिति की सभी मांगों पर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया.
पढ़ें-ट्रांसफर रुकवाने के 'मिशन' में जुटे वन विभाग के कई अफसर, मंत्री बोले- दबाव में नहीं आऊंगा

इस मौके पर वन संरक्षक यमुना वृत्त विनय कुमार भार्गव, डीएफओ मसूरी आशुतोष सिंह, डीएफओ टिहरी बीके सिंह, एसडीओ मसूरी सुभाष वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज अनूप राणा, ईको पार्क सचिव मनोज उनियाल, कुलदीप नेगी, वन दारोगा प्रमोद बंगवाल, वन आरक्षी मनवीर पंवार, अमित कैंतुरा, धीरज उनियाल, सोनू गौड़, सुरेश बेलवाल, ज्योति बेलवाल, जसपाल बेलवाल, सोबन राणा आदि वन विभाग के कर्मचारी गण ईको पार्क समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.