टिहरी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से पैदा हो रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की तहसील प्रशासन, रेलवे विकास निगम, एलएनटी, मैक्स और नव युगा कंपनियों की संयुक्त बैठक हुई. रेलवे और तहसील प्रशासन ने जरूरी समस्याओं का जल्द निराकरण का भरोसा दिया.
बता दें कि, मंगलवार को तहसील सभागार में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी की देखरेख में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रेलवे विकास निगम, एलएनटी, मैक्स और नव युगा कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ ही बैठक में स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता अनुसार रोजगार देने, क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का पुनर्निर्माण, भूमि अधिग्रहण के विवादों के निस्तारित करने कि मांग दोहराई गई.
पढ़ें: 11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल
मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर समस्याओं के निस्तारण की पहल कंपनियों द्वारा नहीं की गई तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.
बैठक में देवप्रयाग व नरेंद्रनगर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, नरेंद्र नगर कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास रियाल आदि मौजूद रहे.