टिहरी: चिन्यालीसौड़ प्रखंड में शनिवार को मैक्स वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत चोर लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें- होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, हादसा या हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, मैक्स वाहन चिन्यालीसौड़ से भलियानां जा रहा था, तभी छोटी मणि और बड़ी मणि के बीच ड्राइवर का नियंत्रण हो गया और मैक्स वाहन खाई में जा गिरा. घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय टिहरी में भर्ती किया गया. सभी घायल भलियानां के रहने वाले हैं.
घायलों के नाम -
बलबीर सिंह (38).
बसंती देवी (42).
लक्ष्मी उम्र (26).
रीना देवी (30).