टिहरी: जिले के घनसाली ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगसीर की दीपावली धूम-धाम से मनाई गई. दीपावली के मौके पर लगने वाला गुरू कैलापीर का तीन दिवसीय मेला कोरोना के कारण सादगी के साथ आयोजित किया गया. दूर-दराज से सीमित संख्या में मंदिर पहुंचे सभी लोगों ने परंपरा के अनुसार गुरू कैलापीर के निशान के साथ पुंडेरा के सेरा में दौड़ लगाकर क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
कोरोना संक्रमण के चलते पहाड़ की समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत मंगसीर दीपावली सीमित संख्या में मनाई गई. सीमित संख्या में पहुंचे भक्तों ने भगवान कैलापीर के निशान को ठीक डेढ़ बजे विधि-विधान के साथ मंदिर से बाहर निकाला. हालांकि, मेले की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराए गए. बावजूद इसके बूढ़ाकेदार क्षेत्र के थाती-कठुड़ पट्टी में मंगशीर की दीपावली धूम-धाम से मनाई गई.
पढ़ें: काशीपुर लाया गया शहीद मुकेश कुमार का शव, अरुणाचल में हुए थे शहीद
दीपावली के पर्व पर लोगों ने आतिशबाजी के साथ खूब भैला खेला. हर साल आहुत होने वाला तीन दिवसीय गुरू कैलापीर मेला फीका रहा. इस मौके पर सुबह से ही दूर-दराज गांव से लोग ढोल-दमाऊ के साथ गुरू कैलापीर के दर्शन के लिए बूढ़केदार में स्थित मंदिर पहुंचे. वहां कई जोड़ी ढोल-दमाऊ, मश्कबीन और रणसिंगा बजाकर देवता से मंदिर से बाहर आने का आह्वान किया गया. इस दौरान दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने देवता के साथ दौड़ लगाई.
वहीं, मेला समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, प्रधान सनोप सिंह राणा और रामानुज बहुगुणा ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार कार्यक्रम सादगी से आयोजित किया गया. साथ ही सीमित संख्या में लोगों ने दीपावली मना कर क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.