ETV Bharat / state

सिस्टम बचाओ आंदोलनः इलाके की समस्याओं को लेकर इस शख्स ने अकेले ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - protest

टिहरी के सेमवाल गांव निवासी प्रेमदत्त सेमवाल अकेले ही आंदोलन करने के लिए मुखर हो गए हैं. उनका आरोप है कि सरकार अपनी मनमानी चलाती है. जिसके कारण गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सरकार के खिलाफ अकेले ही आवाज उठा रहे प्रेमदत्त.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:17 PM IST

धनोल्टी: टिहरी जिले के सेमवाल गांव के निवासी प्रेमदत्त सेमवाल क्षेत्र और जनहित की समस्याओं को लेकर अकेले ही आंदोलन करने के लिए मुखर हो गए हैं. इसी के चलते उन्होंने सभी लोगों से सिस्टम में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आगे आने की अपील की और विरोध में उनके साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा.

प्रेमदत्त सेमवाल का कहना है कि सरकार सभी चीजों को ऑनलाइन कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नेट कनेक्टिविटी खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि दूरदराज से आए लोगों को बैंक, सरकारी कार्यालयों से हमेशा खाली हाथ ही घर लौटना पड़ता है.

सरकार के खिलाफ अकेले ही आवाज उठा रहे प्रेमदत्त.

पढ़े- अवैध ई-टिकट में सामने आई बड़ी कालाबाजारी, साइबर कैफे मालिक को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं को अन्तिम समय पर रेफर कर दिया जाता है और महिलाएं कई बार रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में जगह-जगह आवारा पशु घूम रहे हैं. साथ ही ठेकेदार ऑल वेदर रोड में मनमानी करते हुए जगह-जगह डंपिंग जोन भी बना रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासन उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

प्रेम दत्त ने इन सभी समस्याओं को लोगों के सामने रखा. साथ ही 2 अगस्त को कंडीसौड़ तिराह पर आंदोलन करने और सीएम को ज्ञापन भेजने की चेतावनी दी.

धनोल्टी: टिहरी जिले के सेमवाल गांव के निवासी प्रेमदत्त सेमवाल क्षेत्र और जनहित की समस्याओं को लेकर अकेले ही आंदोलन करने के लिए मुखर हो गए हैं. इसी के चलते उन्होंने सभी लोगों से सिस्टम में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आगे आने की अपील की और विरोध में उनके साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा.

प्रेमदत्त सेमवाल का कहना है कि सरकार सभी चीजों को ऑनलाइन कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नेट कनेक्टिविटी खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि दूरदराज से आए लोगों को बैंक, सरकारी कार्यालयों से हमेशा खाली हाथ ही घर लौटना पड़ता है.

सरकार के खिलाफ अकेले ही आवाज उठा रहे प्रेमदत्त.

पढ़े- अवैध ई-टिकट में सामने आई बड़ी कालाबाजारी, साइबर कैफे मालिक को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं को अन्तिम समय पर रेफर कर दिया जाता है और महिलाएं कई बार रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में जगह-जगह आवारा पशु घूम रहे हैं. साथ ही ठेकेदार ऑल वेदर रोड में मनमानी करते हुए जगह-जगह डंपिंग जोन भी बना रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासन उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

प्रेम दत्त ने इन सभी समस्याओं को लोगों के सामने रखा. साथ ही 2 अगस्त को कंडीसौड़ तिराह पर आंदोलन करने और सीएम को ज्ञापन भेजने की चेतावनी दी.

Intro: सिस्टम के खिलाफ अकेले आन्दोलन पर निकल पड़ा यह शख्सBody:टिहरी ( धनोल्टी)
स्लग- सिस्टम के खिलाफ अकेला ही आन्दोलनत है यह शख्स
एंकर- यूँ तो राजनैतिक दलों से जुड़े लोग समय समय पर जनहित के मुद्दो के नाम पर आन्दोलन करते रहते है और सत्ता मे आते ही भूल जाते है और उल्टा जनता को ही उसमें आने वाली औपचारिकता पूरा करने का पाठ पढाने लगते है

लेकिन टिहरी जनपद के सेमवाल गाँव निवासी प्रेमदत्त सेमवाल इन दिनो अकेले ही क्षेत्र और जन हित की समस्याओं को लेकर गाँव गाँव और क्षेत्र मेआन्दोलन के लिए निकल पड़े है और लोगो से सिस्टम में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ लोगों से आगे आने की अपील कर रहे है
प्रेमदत्त सेमवाल का कहना है कि सरकार के द्वारा सभी चीजो को आनलाइन किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मे नेट कनेक्टिविटी खराब है जिससे दूरदराज से आये लोगों को बैकों, व सरकारी कार्यालयो से खली हाथ घर लौटना पड़ता है अस्पताल है डाक्टर नही है जिससे गर्भवती महिलाओं को अन्तिम समय रैफर कर दिया जाता है और कई प्रशूता रास्ते में दम तोड़ देती है , सड़क पर लावारिस पशु घूम रहे है जिनमे से कई पशुओं कई गौशालाओं के लिए सरकार अनुदान देती है लेकिन मानिटरिंग नही करती, आलवेदर रोड़ पर जगह जगह अनियोजित ढंग से डम्पिंग जोन बनाये गये है जिनमे भार क्षमता से अधिक मलवा डम्प किया जा रहा है आदि ऐसे कई मामले है जिनको लेकर 2अगस्त को कण्डीसौड़ तिराह मे आन्दोलन किया जाएगा और मुख्यमंत्री व भारत सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा ।
प्रेमदत्त सेमवाल पूर्व मे धनोल्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है उस वक्त भी वे प्रचार में स्वयम् अकेले ही निकले थे



बाईट- प्रेम दत्त


Conclusion: सिस्टम के खिलाफ जन जागरण कर लोगों से कर रहे अपील

जन जागरूकता अभियान चला कर सरकार से मूलभूत सुविधाओं के दावे क्यों खोखले पूछ रहे सवाल

अकेले ही आन्दोलन पर निकला शख्श लड़ चुका है 2017 में विधानसभा चुनाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.