ETV Bharat / state

कुत्ते का पीछा करते हुए घर में घुसा गुलदार, मालिक ने किया कैद - leopard trapped in tehri house

घनसाली विधानसभा क्षेत्र में गुलदार का आतंक बरकरार है. एक बार फिर शिकार की तलाश में गुलदार एक मकान में जा घुसा.

tehri
गुलदार कैद
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 6:59 PM IST

टिहरी: घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अगुण्डा गांव में कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार एक मकान में जा घुसा. गुलदार के मकान में घुसते ही मकान मालिक गंगा सिंह रावत ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिससे गुलदार कमरे में कैद हो गया.

कैद में गुलदार.

ये भी पढ़े: CM के कार्यक्रम में काले झंडे लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में

वहीं गुलदार के कैद होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

गौरतलब है कि शिकार की तलाश में अक्सर गुलदार अवासीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाता है. जिससे लोग दहशत में रहते हैं. इस घटना में गनीमत यह रही कि गुलदार के घर में घुसते ही मकान मालिक ने दरवाजा बंद कर उसे कैद कर लिया.

टिहरी: घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अगुण्डा गांव में कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार एक मकान में जा घुसा. गुलदार के मकान में घुसते ही मकान मालिक गंगा सिंह रावत ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिससे गुलदार कमरे में कैद हो गया.

कैद में गुलदार.

ये भी पढ़े: CM के कार्यक्रम में काले झंडे लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में

वहीं गुलदार के कैद होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

गौरतलब है कि शिकार की तलाश में अक्सर गुलदार अवासीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाता है. जिससे लोग दहशत में रहते हैं. इस घटना में गनीमत यह रही कि गुलदार के घर में घुसते ही मकान मालिक ने दरवाजा बंद कर उसे कैद कर लिया.

Intro:टिहरी घनसाली
कुत्ते के पीछे करते हुए घर मे घुसा गुलदार,मकान मालिक ने गुलदार को कियूए कैदBody:टिहरी-घनसाली विधानसभा के ग्राम अगुण्डा में एक आवासीय घर मे गुलदार घुस आया। गुलदार  कुत्ते के शिकार के चक्कर मे अगुण्डा निवासी नागेंद्र पुत्र गंगा सिंह रॉवत के आवासीय मकान के प्रथम तल में कुत्ते का पीछा करते हुए घुस गया। जैसे ही मकान मालिक  बाहर से  कमरे का दरवाजा बंद कर दिया

ग्रामीणों ने वन विभाग को गुलदार को कैद करने की सूचना दी उसके विवाह बाद वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर गांव में पहुंची और गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसको दूसरे जंगलों में सुरक्षित छोड़ा जाएगा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.