टिहरी: घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अगुण्डा गांव में कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार एक मकान में जा घुसा. गुलदार के मकान में घुसते ही मकान मालिक गंगा सिंह रावत ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिससे गुलदार कमरे में कैद हो गया.
ये भी पढ़े: CM के कार्यक्रम में काले झंडे लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में
वहीं गुलदार के कैद होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
गौरतलब है कि शिकार की तलाश में अक्सर गुलदार अवासीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाता है. जिससे लोग दहशत में रहते हैं. इस घटना में गनीमत यह रही कि गुलदार के घर में घुसते ही मकान मालिक ने दरवाजा बंद कर उसे कैद कर लिया.