टिहरीः देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से गुलदार ने वन दरोगा समेत चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. सभी घायलों का इलाज श्रीनगर बेस अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
मलेथा गांव में गुलदार ने हमला दिनदहाड़े किया है. जब कुछ लोग रास्ते का काम कर रहे थे. तभी गुलदार हमला कर दिया. जिससे तीन लोग घायल हो गए. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार की खोजबीन शुरू की. जहां गुलदार ने वन दरोगा डीएस भंडारी पर भी हमला कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार इतने निडर हो चुके हैं. कोई शोर मचाकर भगाने की कोशिश भी करता है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में ग्रामीण काफी खौफजदा हैं.
गुलदार के हमले में घायल-
- अंकित कुमार (26), ग्राम प्रधान मलेथा.
- मनीष सिंह नेगी (22).
- हिमांशु नेगी (22).
- डीएस भंडारी (53), वन दरोगा, माणिकनाथ रेंज
गुलदार ने एक महिला को बनाया था निवाला
मलेथा गांव में ही बीते 7 अगस्त को एक महिला दुर्गा देवी देर रात शौच के लिए गई थी, तभी पहले से घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. गुलदार महिला को घसीटते हुए झाड़ियों तक ले गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और महिला की मौत हो गई. इससे पहले भी गुलदार एक व्यक्ति पर हमला कर चुका है.
ये भी पढ़ेंः श्रीकोट में गुलदार का आतंक, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
कांडा गांव में पिंजरें कैद हो चुका एक आदमखोर गुलदार
बीते 13 अगस्त को देवप्रयाग के कांडा गांव में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद कर लिया गया था. ये गुलदार अब तक 3 लोगों पर हमला कर चुका था. गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. यह गुलदार माणिक नाथ रेंज में मिला था. इस गुलदार की उम्र 2 से ढाई साल थी.
कैमरे में कैद हो चुका गुलदार
श्रीनगर, कीर्तिनगर और देवप्रयाग में गुलदार का आतंक है. कीर्तिनगर के मलेथा गांव में तो पांच गुलदार सक्रिय होने की सूचना है. खांडाह श्रीकोट में भी गुलदार कैमरे में कैद हुआ था. इस वीडियो में गुलदार सड़क पर मदमस्त होकर चल रहा था. गुलदार की तस्वीरें कुछ लोगों ने अपनी कार के अंदर से कैमरे में कैद किया था.