टिहरी: डागर गांव के रहने वाले लांसनायक गोपाल सिंह को अदम्य साहस और शौर्य के लिए सेना मेडल से नवाजा गया है. लांसनायक गोपाल सिंह की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में जश्न का माहौल है. जिले का मान बढ़ाने के लिए हर कोई अपनी-अपनी तरफ से गोपाल सिंह को बधाइयां दे रहा है.
लांसनायक गोपाल सिंह को 2018 में जम्मू कश्मीर की एक बड़ी बिल्डिंग में घुसे आतंकवादियों से निपटने के लिए भेजा गया था. जिसमें साहस का परिचय देते हुए उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया था. इस दौरान उनकी हथेली पर गोली लगी थी. बावजूद इसके गोपाल सिंह पीछे नहीं हटे और आतंकवादियों से लोहा लेते रहे.
पढ़ें- फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
लांसनायक गोपाल सिंह के इस साहस और शौर्य को देखते हुए उन्हें सेना मेडल से नवाजा गया है. गोपाल सिंह की इस उपलब्धि के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है. सेना मेडल की घोषणा होने के बाद से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
पढ़ें- फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
सेना मेडल भारतीय सेना के आग्रह पर भारत सरकार द्वारा दिया जाता है. ये सम्मान ऐसे सैनिकों को दिया जाता है जो असाधारण परिस्थितियों में भी कर्तव्य निष्ठा और साहस का परिचय देते हैं. इस सम्मान को 17 जून 1960 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्थापित किया गया था.